Delhi Metro: अब और तेज दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो, नई दिल्ली से एयरपोर्ट बस 16 मिनट में

Delhi Metro: अब और तेज दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो, नई दिल्ली से एयरपोर्ट बस 16 मिनट में

June 22, 2023 Off By NN Express

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की स्पीड बढ़ा दी गई है. अब एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की मेट्रो 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. इस बात की जानकारी गुरुवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने दी है. इसके पहले एयरपोर्ट लाइन में मेट्रो की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे की थी. मेट्रो ट्रेन की स्पीड बढ़ाने का निर्णय डीएमआरसी की मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (CMRS) से मंजूरी मिलने के बाद किया गया है.

मेट्रो की स्पीड बढ़ाए जाने से अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मात्र 16 मिनट में एयरपोर्ट पहुंचा जा सकेगा. दिल्ली के राजीव चौक से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जाने पर मात्र 15 मिनट का समय लगेगा. अभी नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन (ब्लू लाइन) तक जाने में लगभग 20 मिनट का समय लगता है.

दिल्ली मेट्रो है देश की सबसे तेज चलने वाली मेट्रो

स्पीड में की गई बढोत्तरी को लेकर डीएमआरसी ने कहा कि हमने 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करके भारतीय मेट्रो क्षेत्र में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. दिल्ली मेट्रो देश में सबसे तेज चलने वाली मेट्रो है. इसके साथ ही डीएमआरसी द्वाजा जारी किए गए बयान में यह भी कहा गया कि आने वाले दिनों में मेट्रो की अधिकतम स्पीड 120 किमी प्रति घंटे की जाएगी. तब यात्रियों के समय में और भी ज्यादा बचत होगी.

110 से अब 120 की जाएडी स्पीड

डीएमआरसी ने बताया कि 22 मार्च को दिल्ली मेट्रो ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ट्रेनों की गति 90 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 100 किमी प्रति घंटे की थी. सीएमआरएस से मंजूरी मिलने के बाद मेट्रो ट्रेनों की गति को फिर बढ़ा दिया गया है. वहीं, अब एयरपोर्ट लाइन पर दिल्ली मेट्रो की स्पीड 110 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 120 किमी प्रति घंटे कर दी जाएगी.