सीनियर खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज, जल्द होगा टीम इंडिया में बदलाव, वीरेंदर सहवाग ने कह दी बड़ी बात

सीनियर खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज, जल्द होगा टीम इंडिया में बदलाव, वीरेंदर सहवाग ने कह दी बड़ी बात

June 20, 2023 Off By NN Express

नई दिल्ली 20 जून । पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि भारतीय टीम में अब बदलाव शुरू होने चाहिए। 35 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों को धीरे-धीरे टीम से बाहर किया जाना चाहिए ताकि, भविष्य के लिए टीम तैयार हो सके। 10 वर्ष पूर्व भी यही किया गया था, जब गौतम गंभीर, युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को एक-एक कर ड्रॉप किया गया और उनका रिप्लेसमेंट लाया गया।

इसी की बदौलत आज की भारतीय टीम तैयार हुई थी। देहरादून में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सहवाग ने कहा, ”भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है। देश में प्रतिभा की कमी नहीं है और बड़ी संख्या में प्रतिभावान युवा भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए ध्यान खींच रहे हैं। यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शा, शुभमन गिल, रवि बिश्नोई, ईशान किशन जैसे खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं।”