CG Breaking : हाईटेंशन तार की चपेट में आकर 14 मवेशियों की मौत….

CG Breaking : हाईटेंशन तार की चपेट में आकर 14 मवेशियों की मौत….

June 17, 2023 Off By NN Express

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में 11 केवी का हाईटेंशन तार टूटकर नीचे गिर गया। जिसकी चपेट में आने से 14 मवेशियों की मौत हो गई। हालांकि, पशु पालक भी बालबाल बचे हैं। मामले की जानकारी मिलते ही CSEB की मौके पर पहुंची है। टूटे तार की मरम्मत की जा रही है विभाग के प्रति इलाके के लोगों में भी काफी गुस्सा देखा जा रहा है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

READ MORE : युवक का जमीनी विवाद, पीड़ित के पैर में गोली मारकर किया घायल, आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज….

जानकारी के मुताबिक, मामला जगदलपुर से लगे आसना गांव का है। यहां एक खेत में बिजली के खंभे लगे हुए हैं पिछले दो दिन से खंभे से एक तार टूटकर नीचे गिरा हुआ था जिसमें करंट भी था इलाके के लोगों का कहना है कि, इस बात की जानकारी CSEB को भी दी गई थी लेकिन, उनकी तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया गया वहीं शुक्रवार को गांव के पशु पालक रोज की तरह अपने मवेशियों को चराने खेत पहुंचे

मवेशियों को छोड़कर वे चले गए थे। फिर कुछ देर बाद आकर देखा तो कुल 14 मवेशी मरे हुए थे पशु पालक जब पास पहुंचे तो उनमें से एक-दो लोग भी तार की चपेट में आने से बच गए। इस घटना की जानकारी सिटी कोतवाली थाना के जवानों और CSEB के अफसरों को दी गई। मौके पर पहुंचे CSEB के कर्मचारी तार की मरम्मत में लगे हुए हैं