Luxury Prisons For Rich: पति की हत्या के बाद महिला ने गूगल पर सर्च किया रईसों के लिए लग्जरी जेल

Luxury Prisons For Rich: पति की हत्या के बाद महिला ने गूगल पर सर्च किया रईसों के लिए लग्जरी जेल

June 13, 2023 Off By NN Express

उटा: अमेरिका की एक महिला कोरी रिचिंस (Kouri Richins), ने कथित तौर पर अपने पति की नृशंस हत्या करने के बाद तकलीफों और समस्याओं से जुड़ी बच्चों की एक किताब लिखी, ने ‘अमीरों के लिए लग्जरी जेल‘ (luxury prisons for the rich) लिखा और ‘जीवन बीमा कंपनियों को भुगतान करने में कितना समय लगता है (how long it takes life insurance companies to pay) ‘, इस बारे में गूगल पर काफी ज्यादा सर्च किया था.

KTVX के अनुसार, तीन बच्चों की 33 साल मां पर पिछले साल मार्च में अपने पति एरिक रिचिन्स को फेंटानाइल (Fentanyl) की घातक डोज देकर जहर देने का आरोप है. कोरी ने इसके बाद गूगल पर कई अजीबोगरीब चीजें सर्च भी की थी.

मर्डर के बाद गूगल पर सर्च

इस समाचार चैनल ने बताया कि उसने यूटा (Utah) की जेलों के साथ-साथ ‘अमेरिका में अमीरों के लिए लक्जरी जेलों’ के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए इंटरनेट पर खासा सर्च किया था.

रिपोर्ट में आगे यह भी कहा गया महिला ने यह भी सर्च किया कि क्या जांचकर्ता सर्च इंजन से डिलिट किए गए मैसेज को भी फिर से हासिल कर सकते हैं, जीवन बीमा कंपनियां दावेदारों को भुगतान करने में कितना समय लगाती हैं, पुलिस क्या लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए लोगों को मजबूर कर सकती है, क्या डेथ सर्टिफिकेट पर मौत का कारण बदला जा सकता है.

यह सब बातें तब सामने आई जब कल सोमवार को मामले की सुनवाई हुई, जिसमें आरोपी महिला की उपस्थिति के दौरान उसकी ओर से गूगल पर सर्च की गई जानकारी दी गई, जिस पर जज ने उसे समाज के लिए “पर्याप्त खतरा” करार दिया और जेल में डालने का आदेश सुना दिया.

महिला ने कुछ और भी सर्च किया

स्थानीय मीडिया का यह भी दावा है कि संदिग्ध आरोपी ने कुछ और चीजों को सर्च किया था. महिला ने “Signs of Being Under Federal Investigation” और “Delay in Claim Payment for Death Certificate with Pending Cause of Death” इन हेडलाइंस के साथ भी सर्च किया था.

महिला ने कुछ अन्य चीजों को भी सर्च किया जिसमें “Is naloxone similar to heroin,” “What is considered the non-natural manner of death” और “Kouri Richins Kamas net worth” को भी सर्च किया.

हालांकि बीबीसी का कहना है कि कोर्ट में बचाव पक्ष के वकील क्लेटन सिम्स ने दावा किया कि वह यह देखने के लिए सर्च कर रही थी कि सबूत को कैसे संसाधित किए जाते हैं.

समाचार चैनल सीएनएन के अनुसार, “एरिक रिचिंस की बहन, एमी रिचिंस ने भी सुनवाई के दौरान कहा, “एरिक की बेहद दर्दनाक परिस्थितियों में मौत हुई थी. मौत के दौरान उसने जो कुछ सहा, उसके बारे में सोचकर मुझे पीड़ा होती है.”

बीबीसी का कहना है कि पिछले साल मार्च में, एरिक रिचिंस ने देर रात पुलिस को फोन कर बताया कि उनके पति कोरी रिचिंस “बेहद ठंड पड़” गए हैं. उसने अधिकारियों को यह भी बताया कि उसने पति की ओर से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर मिक्स्ड वोदका तैयार किया था. बाद में जांच में यह बात सामने आई कि रिचिंस की मृत्यु फेंटेनाइल ओवरडोज से हुई थी.