जगदलपुर : गांजा तस्करी का फरार एक आरोपित गिरफ्तार

जगदलपुर : गांजा तस्करी का फरार एक आरोपित गिरफ्तार

October 3, 2022 Off By NN Express

जगदलपुर, 03अक्टूबर । जिले के बकावंड चौकी क्षेत्र में बोलेरो से गांजा तस्करी में पुलिस कार्रवाई के दौरान एक आरोपित गिरफ्तार किया गया था, जबकि दूसरा आरोपित ने पुलिस कोचकमा देकर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने फरार आरोपित को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर रविवार को जगदलपुर लाया गया। आरोपित रोहित चौबे ने बताया कि वह आरोपित हाकम सिंह के साथ गांजा तस्करी हेतु जून 2021 में उडीसा की ओर आया था। वापसी के दौरान मसगांव में पुलिस के द्वारा गांजा रेड करने के दौरान मौका देखकर घटनास्थल से फरार हो गया था और मध्यप्रदेश में जाकर छिपकर रहा रहा था,मामले में आरोपित रोहित चौबे को मध्यप्रदेश से जिला बस्तर लाकर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि 02 जून 2021 को चौकी बकावंड को सूचना मिली कि कुछ लोगों के द्वारा अवैध गांजा तस्करी की जा रही है, जिस पर बकावंड पुलिस द्वारा ग्राम मसगांव में अवैध गांजा तस्करी पर कार्रवाई किया गया। इस दौरान एक बोलेरो वाहन क्रमांक-सीजी04 एचए 8193 में 51 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, मौके से आरोपित हाकम सिंह निवासी विदिशा मध्यप्रदेश की गिरफ्तारी हुई थी, किंतु मामले का एक अन्य आरोपित रोहित चौबे निवासी विदिशा घटना से फरार हो गया था। मामले में चौकी बकावण्ड में धारा 20-(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् मामला दर्ज कर जांच में लिया गया। आरोपित हाकम सिंह को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर जेल भेजा गया था। फरार आरोपित को विदिशा के उदयनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।