हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट के लिए परफेक्ट है रागी चीला, इस आसान रेसिपी से करें तैयार

हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट के लिए परफेक्ट है रागी चीला, इस आसान रेसिपी से करें तैयार

June 1, 2023 Off By NN Express

विधि :

  • सबसे पहले एक बाउल में रागी का आटा, बेसन और दही मिलाएं।
  • अब इस बैटर में ऊपर बताई गई सभी कटी हुई सब्जियां डालें।
  • इसके बाद इसमें काजू, मिर्च पाउडर, अदरक और स्वादानुसार नमक डालें।
  • अब एक गाढ़ा बैटर तैयार करें। ध्यान रखें कि इसमें कोई गांठ न बने। फिर इसे लगभग 20 मिनट के लिए ढककर रख दें।
  • एक नॉन-स्टिक तवा या पैन को गर्म करें और इसे घी से चिकना कर लें।
  • अब ऊपर से 2 करछी बैटर डालें और गोल आकार में फैलाएं।
  • चीले के चारों ओर 1 छोटा चम्मच घी और उसके ऊपर 1 छोटा चम्मच घी डालें।
  • लगभग 4-5 मिनट के लिए इसे ढककर पकाएं। बाद में पलट कर दूसरी तरफ से बिना ढके पकाएं।
  • तैयार है रागी का हेल्दी चीला। इसे केचप, हरी चटनी, नारियल की चटनी या किसी
  • अन्य के साथ गरमा गरम परोसें।