रायपुर में यूआईडीएआई समस्या निराकरण शिविर 1 व 2 जून को

रायपुर में यूआईडीएआई समस्या निराकरण शिविर 1 व 2 जून को

May 29, 2023 Off By NN Express

महासमुंद 29 मई  आधार कार्ड को लेकर लोगों को हो रही परेशानियों को दूर करने राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक में आधार समस्या निवारण शिविर का आयोजन 1 एवं 2 जून को किया जाएगा। दो दिनों तक चलने वाले शिविर में लोगों की आधार से जुड़ी समस्याओं को सुलझाया जाएगा। जिसके लिए यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय हैदराबाद से अधिकारी यहां मौजूद रहेंगे।

इस शिविर में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की टीम द्वारा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लोगों की आधार से जुड़ी समस्याओं का निराकरण यूआईडीएआई के अफसर द्वारा किया जायेगा। इसके साथ ये भी देखा जाएगा कि आधार में अपडेशन या अन्य जानकारियों को बदलने में क्या दिक्कतें आ रही हैं। जिसे सुधारने की कोशिश भी की जाएगी। जिससे लोगों को फायदा मिलेगा।

ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर महासमुंद भूपेन्द्र अम्बिलकर ने बताया कि शहीद स्मारक रायपुर में लगने वाले शिविर में आधार से जुड़ी परेशानियों को दूर किया जाएगा। इसमें ऐसे लोग जिनके आधार नहीं बन पाए हैं। जिनके आधार गुम हो गए, बायोमेट्रिक्स व डेमोग्राफिक्स (पता) अपडेट, जन्मतिथि, नाम, लिंग अपडेट, ई-आधार डाउनलोड करने में परेशानी, मोबाइल अपडेट होने के बावजूद ओटीपी नहीं आने सहित अन्य समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

इसके लिए लोगों से परिचय पत्र जिसमें वोटर कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, अंकसूची, पुराना कार्ड शिविर में लाने कहा गया है। महासमुंद ज़िले के लोग शिविर में जाकर आधार संबंधी समस्या दूर कर सकते हैं।