Makeup Tips: सिर्फ घमौरियां ही दूर नहीं करते, बल्कि सन प्रोटेक्शन भी देते हैं ये पाउडर
May 29, 2023Makeup Tips: पाउडर हमेशा से ही गर्मियों का बेस्ट फ्रेंड रहा है। गर्मियों में पसीने के साथ रैशेज़ और घमौरियों जैसी कई समस्याओं को दूर करने के लिए पाउडर ही सबसे पहले ऑप्शन नजर आता है। लेकिन फैशन और ब्यूटी में होने वाले लगातार एक्सपेरिमेंट्स से पाउडर अब सिर्फ गर्मियों का साथी बनकर नहीं रह गया है, बल्कि ब्यूटी से जुड़ी कई अलग-अलग चीज़ों में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।
पाउडर के बदलने की शुरुआत कॉम्पैक्ट और पाउडर पफ से हुई है। आज मेकअप वर्ल्ड में एक नहीं, बल्कि कई तरह के पाउडर हैं, जैसे- एसपीएफ पाउडर, मेकअप सेटिंग पाउडर, ट्रांसलूसेंट पाउडर और पाउडर फाउंडेशन। जो मेकअप के साथ स्किन डैमेजिंग जैसी कई समस्याओं से बचे रहने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं।
सेटिंग पाउडर
यह मैजिक पाउडर चेहरे से ऑयल गायब कर देता है। लिक्विड फाउंडेशन के ऊपर यह ड्राई पाउडर लगा सकती हैं। जो स्किन से ऑयल एब्जॉर्ब कर लेगा और मैट फिनिश देगा।
एसपीएफ पाउडर
सन प्रोटेक्शन के लिए अब एसपीएफ पाउडर भी लगा सकती हैं। इसे मेकअप के बिना और मेकअप के ऊपर भी लेयर करके लगा सकती हैं। बाकी सनस्क्रीन प्रोडक्ट्स की तरह यह स्किन को ऑयली नहीं बनाता, बल्कि चेहरे के ऑयल को एब्जॉर्ब कर लेता है, जिससे अच्छी मैट फिनिश मिलती है।
ट्रांसलूसेंट पाउडर
मेकअप के ऊपर लगाए जाने वाले यह पाउडर न ही स्किन का कलर बदलता है और न मेकअप को कवर करता है। स्किन पर मेकअप के बाद ऑयल से आने वाली शाइन को कंट्रोल करके मैट फिनिश देता है। बड़े साइज के ब्रश से चेहरे पर मेकअप के बाद यह पाउडर लगाएं।
फाउंडेशन पाउडर
लुक को मैट करने के लिए पाउडर फाउंडेशन लगाएं। यह थोड़ा हैवी होता है, लेकिन लंबे समय तक हटता नहीं है। ऑयली स्किन के लिए यह सही पिक है। स्किन पर ब्रश न करें, इसे डैब करके लगाएं।