दो बसों में भिड़ंत, छह घंटे से ज्यादा बाधित रहा यातायात….
May 29, 2023गुरुग्राम के महावीर चौक पर बने अंडरपास में दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हालांकि, इस घटना में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई।
घटना के बाद सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक अंडरपास में यातायात बाधित रहा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सेक्टर 14 पुलिस ने क्रेन बुलाकर दोनों बसों को हटवाया। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका।
गलती दिशा में चालक ने दौड़ाई बस
महावीर चौक के पास बना अंडरपास वन-वे है। यह अंडरपास इफको चौक महरौली रोड से आकर बस स्टैंड की तरफ जाता है। सिर्फ इफको चौक से आने वाले वाहन ही इस अंडरपास में आ सकते हैं। सुबह सात बजे हरियाणा रोडवेज का ड्राइवर गलत दिशा से बस दौड़ाते हुए अंडरपास में ले गया।
अंडरपास के मोड़ पर बदरपुर से आ रही डीटीसी बस को हरियाणा रोडवेज ने सीधी टक्कर मार दी। इससे डीटीसी बस का ड्राइवर अपनी सीट पर फंस गया। बस में बैठी सवारियों में हड़कंप मच गया। हरियाणा रोडवेज और डीटीसी बस के चालक को हल्की चोटे लगी हैं।
जानकारी के अनुसार, जयपुर जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बस खाली जा रही थी। चालक को इफको चौक से सवारी भरनी थी। वहीं, घटना के बाद डीटीसी बस में बैठी सभी सवारियां आनन-फानन में बस से उतर गईं और अपने-अपने गंतव्य को चली गईं।
बसों की भिड़ंत के से बंद हुआ अंडरपास
सूचना के बाद सेक्टर 14 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अंडरपास को दोनों ओर से सील कर दिया गया। सुबह सात से दोपहर दो बजे तक अंडरपास में यातायात बाधित रहा। पुलिस ने ट्रेन बुलाकर दोनों बसों को अंडरपास से हटाया, तब जाकर यातायात सुचारू हो सका।