Gold Silver Rate: नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सोने का भाव, जानिए कहां कितना है रेट

Gold Silver Rate: नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सोने का भाव, जानिए कहां कितना है रेट

May 24, 2023 Off By NN Express

Gold Silver Price Today: सोना की कीमत में बुधावार को तेजी का रुखा देखने को मिला। 24 कैरेट के 10 ग्राम सोना की कीमत 260 रुपये बढ़कर 61,360 रुपये हो गई। कल 24 कैरेट के 10 ग्राम सोना का भाव 61,100 रुपये था। डॉलर के कमजोर बने रहने के कारण सोना का भाव 60,000 रुपये के ऊपर बना हुआ है।

वायदा बाजार में क्या है सोने का भाव

वायदा बाजार में आज सोना का भाव 29 रुपये गिरकर 60,168 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। बाजार में भाग लेने वाले व्यापारियों की ओर से बताया गया कि पॉजिशन में कमी आने के कारण सोने की कीमत गिरी है। 10 ग्राम सोने का टर्नओवर 7,927 लॉट्स रहा था।

वायादा बाजार में क्या है चांदी का भाव

वायादा बाजार में आज चांदी के भाव में भी गिरावट आई है। एमसीएक्स पर चांदी 363 रुपये गिरकर 71,801 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। आज चांदी में टर्नओवर करीब 13,662 लॉट्स का रहा है।

बता दें, 2000 के नोट बंद करने के एलान के बाद बाजार में ग्राहकों की ओर से सोने खरीदने को लेकर कोई भी हड़बड़ी नहीं है और कामकाज सामान्य बना हुआ है। ग्राहक भी सही रेट देकर बिल के साथ सोना खरीदना पसंद कर रहे हैं।