ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर बायो से बीजेपी हटाया? कांग्रेस ने कसा तंज तो दिया ये जवाब

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर बायो से बीजेपी हटाया? कांग्रेस ने कसा तंज तो दिया ये जवाब

May 21, 2023 Off By NN Express

नईदिल्ली : कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने शनिवार को दावा किया कि मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर बायो से ‘बीजेपी’ हटा दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं ने तंज कसने शुरू कर दिए. इसके जवाब में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद मोर्चा संभाला और ट्वीट करते हुए लिखा, “मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पास जनता का कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए सुबह-शाम केवल झूठ और प्रोपेगेंडा फैलाना है. मेरे ट्विटर बायो से अच्छा अगर जनता की मन की बात पढ़ ली होती तो 15 महीनों में भ्रष्ट सरकार न जाती”.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का तंज

ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने लिखा, “ये दुनिया मेरे बाबुल का घर, वो दुनिया ससुराल, जा के बाबुल से नजरें मिलाऊं कैसे, घर जाऊं कैसे? लागा चुनरी में दाग….”

सिंधिया की कमी खलती है- लक्ष्मण सिंह

उधर, प्रदेश की सियासत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई विधायक लक्ष्मण सिंह ने ये कहकर गहमागहमी तेज कर दी कि उन्हें पार्टी में ज्योतिरादित्य सिंधिया की कमी खलती है. 2020 में कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया इस समय केंद्रीय मंत्री हैं. सिंधिया के कांग्रेस छोड़ते ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार अल्पमत में आकर गिर गई थी और बाद में शिवराज सिंह के नेतृत्व में बीजेपी सरकार बनी थी.