Beauty Tips: खीरा ही नहीं इसका छिलका भी है फायदेमंद, सॉफ्ट एंड ग्लोइंग स्किन के लिए ऐसे बनाएं इससे फेस मास्क

Beauty Tips: खीरा ही नहीं इसका छिलका भी है फायदेमंद, सॉफ्ट एंड ग्लोइंग स्किन के लिए ऐसे बनाएं इससे फेस मास्क

May 17, 2023 Off By NN Express

Beauty Tips: हमारे शरीर के लिए कई जरूरी न्यूट्रिएंट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है खीरा। खीरा शरीर के लिए पानी का भी एक अच्छा स्त्रोत होता है क्योंकि इसमें 96 फीसदी पानी होता है। गर्मियों में तो इसे खाना और भी फायदेमंद होता है क्योंकि इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होती। सेहत से हटकर अब बात करते हैं ब्यूटी की। तो आपको बता दें खीरा हमारी त्वचा को भी कई तरह से फायदा पहुंचाता है। 

आंखों को रिलैक्स करना है, डार्क सर्कल्स दूर करना हो या चेहरे की डलनेस दूर करनी हो, खीरा इन सभी परेशानियों को दूर करने का कारगर उपाय है। लेकिन आज हम खीरे नहीं बल्कि इसके छिलके से बनने वाले फेस पैक के बारे में जानेंगे, जो देगा सॉफ्ट एंड ग्लोइंग स्किन।

खीरे के छिलके का फेस पैक 

सामग्री– एक कटोरी खीरे का छिलका, 1 बड़ा चम्मच दही, 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच नींबू का रस

विधि

1. खीरे का धोकर इसे छील लें। 

2. छिलके को टुकड़ों में काट लें और मिक्सी में इसे पीस लें।

3. अच्छी तरह इसका पेस्ट बना लें। 

4. अब एक कटोरी में ये पेस्ट, दही, शहद और नींबू के रस को अच्छी तरह मिलाएं।

5. अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं। आंखों के आसपास अवॉयड करें। 

6. मास्क को कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर रखें।

7. फेस पैक हटाने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। 

खीरे के छिलके से बने फेस मास्क के फायदे

– खीरे के छिलके में सिलिका स्किन को हेल्दी रखने का काम करता है।

– खीरे में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा को गर्मियों में त्वचा में होने वाली जलन व सूजन को शांत करता है

– दही का लैक्टिक एसिड तत्व डेड स्किन सेल्स को एक्सफोलिएट करता है।

– शहद एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है जो स्किन को हाइड्रेट रखता है। 

– वहीं नींबू चेहरे के दाग-धब्बे मिटाने में बेहद कारगर है।