Raipur Crime : लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Raipur Crime : लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

May 14, 2023 Off By NN Express

रायपुर, 14 मई । लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी योगेश कुमार साहू ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कसारीडीह आजाद चौंक दुर्ग में रहता है तथा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय जोरा रायपुर में पढाई कर रहा है। 11.05.2023 को प्रार्थी अपने सिनियर का जन्मदिन मनाने के लिये अपने दोस्त रूपेश्वर दास साहू व भूपेंद्र सिंह राजपूत के साथ मोटर सायकल क्रमांक सी जी 04 एन आर 6154 से राधास्वामी नगर भांठागांव गया था, जहां जन्मदिन मनाने के बाद प्रार्थी अपने साथी के साथ वापस इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय जोरा जा रहा था.

कि रात्रि में इंदिरा चौंक बसंत किराना स्टोर के पास बकरा मार्केट संजय नगर सर्विस रोड में बाथरूम करने रूके तभी सफेद रंग की स्कूटी में सवार दो व्यक्ति प्रार्थी तथा उसके साथी प्रार्थी के पास आकर अश्लील गाली गलौच करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट कर प्रार्थी के गले में पहने हुए सोने के चेन को बलपूर्वक खींचकर लूट कर फरार हो गये जिस पर अज्ञात अरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 226/23 धारा 394 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा उसके साथी से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये।

इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा टिकरापारा निवासी डोमार पाल को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य साथी मोह. अहमद तथा शाहरूख खान के साथ मिलकर उक्त लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी मोह. अहमद तथा शाहरूख खान की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।

तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की सोने की चैन तथा घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 1,00,000/- जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी-

01. डोमार पाल पिता खेदूराम पाल उम्र 24 साल निवासी संजय नगर बकरा मार्केट थाना टिकरापारा रायपुर।

02. मोह. अहमद निवासी निजामी चौक थाना टिकरापारा रायपुर।

03. शाहरूख खान निवासी इदगाह भाठा रायपुर।