CBSE Board Result 2023: नहीं आई टॉपर्स लिस्ट, इन 3.75 लाख स्टूडेंट्स को मिलेगा मेरिट सर्टिफिकेट….

CBSE Board Result 2023: नहीं आई टॉपर्स लिस्ट, इन 3.75 लाख स्टूडेंट्स को मिलेगा मेरिट सर्टिफिकेट….

May 12, 2023 Off By NN Express

CBSE Board 10th 12th Result 2023: सीबीएसई बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार बोर्ड की ओर से मेरिट लिस्ट नहीं जारी की गई है. साथ ही, सीबीएसई बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट भी नहीं जारी हुई है. हालांकि, CBSE Board 10वीं और 12वीं के 3.75 लाख से ज्यादा छात्रों को मेरिट सर्टिफिकेट दिया जाएगा. बोर्ड द्वारा मेरिट सर्टिफिकेट किन छात्रों को मिलेगा यहां जानें. सीबीएसई बोर्ड की तरफ से बिना किसी एडवांस नोटिस के 12वीं का रिजल्ट आज यानी 12 मई 2023 की सुबह 11:24 बजे जारी कर दिया गया. इसके कुछ देर बार ही 10वीं के नतीजे भी घोषित कर दिए गए.

CBSE इन छात्रों को देगा सर्टिफिकेट

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एग्जाम की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं में 90 फीसदी और 95 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा. बता दें कि, सीबीएसई बोर्ड 12वीं में 1,12,838 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिनका रिजल्ट 90 प्रतिशत से ज्यादा है. वहीं 22,622 स्टूडेंट्स को 95 फीसदी से ज्यादा अंक मिले हैं.

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के अनुसार, 10वीं कक्षा में 1,95,799 छात्र ऐसे हैं, जो 90% से ज्यादा स्कोर किए हैं. जबकि, 95 फीसदी से ज्यादा प्राप्त करने वाले छात्रों का आंकड़ा 44,297 है. इन स्टूडेंट्स को मेरिट सर्टिफिकेट दिया जाएगा. मेरिट सर्टिफिकेट से जुड़ी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

CBSE Board Result कैसा रहा?

इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले कम रहा है. इस बार 12वीं में कुल 87.23 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं, 10वीं में अब 93.12 फीसदी छात्रों को सफलता हाथ लगी है. बता दें कि, 10वीं में इस बार 1 लाख 49 हजार ऐसे छात्र रहे हैं जो फेल हो गए हैं. वहीं, 12वीं के 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को असफलता हाथ लगी है. एक या दो नंबर से फेल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड की तरफ से कंपार्टमेटल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.