स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बेमेतरा में प्रवेश हेतु निकाली गई लॉटरी

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बेमेतरा में प्रवेश हेतु निकाली गई लॉटरी

May 10, 2023 Off By NN Express

बेमेतरा 10 मई I बेमेतरा नगर के स्थानीय स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में आज बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण पारदर्शिता के साथ सत्र 2023-24 हेतु कक्षा एलकेजी एवं कक्षा पहली में छात्रों की भर्ती हेतु लॉटरी निकाली गई। 10 अप्रैल से 5 मई तक ऑनलाइन आवेदन मंगाये गये थे। एलकेजी व कक्षा पहली की प्रत्येक कक्षा के लिये विद्यालय में क्रमशः 20-20 सीटें थी। विद्यालय में उपलब्ध सीट के विरूद्ध एलकेजी में 473 आवेदन तथा कक्षा पहली हेतु 479 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से एलकेजी में 270 पात्र एवं पहली में 236 पात्र पाये गये थे। पात्र-अपात्र की सूची विद्यालय परिसर में 06 मई 2023 को सूचना पटल में चस्पा कर दी गई थी।

प्राप्त आवेदनो के आधार पर भर्ती लॉटरी की तिथि तय कर सभी लोगों को सूचित कर दिया गया था। कलेक्टर बेमेतरा पदुम सिंह एल्मा एवं जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा के निर्देशानुसार सुचारू रूप से लॉटरी प्रक्रिया को पूर्ण कराया गया। लॉटरी प्रक्रिया पालकों एवं जनप्रतिनिधियों, श्रीमती रेहाना वाहिद रवानी पार्षद वार्ड क्रमांक 21 एवं शिक्षा विभाग से कमोद ठाकुर ए.डी.पी.ओ बेमेतरा, विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती सुदेशा चटर्जी एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में शांतिपूर्ण व पूर्ण पारदर्शिता के साथ लॉटरी प्रक्रिया एवं छात्रों का चयन प्रक्रिया पूर्ण हुआ। सभी लोगो ने चयनित हुए बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की।