Mobile Phone Users के लिए खुशखबरी, 1 मई से बदल रहा Calls और SMS करने का ट्राई का ये नियम

Mobile Phone Users के लिए खुशखबरी, 1 मई से बदल रहा Calls और SMS करने का ट्राई का ये नियम

April 30, 2023 Off By NN Express

नई दिल्ली,30 अप्रैल ।  मोबाइल फोन यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने कॉलिंग नियमों को संशोधित करने का निर्णय लिया है। नया नियम 1 मई से लागू हो सकता है। नए नियमों के साथ, ट्राई स्पैम कॉल और एसएमएस पर रोक लगाने के लिए एक फिल्टर का यूज करेगा। टेलीकॉम अथॉरिटी ने सभी फर्मों को निर्देश दिया है कि वे अपने फोन कॉल और मैसेज सर्विस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पैम फिल्टर लगाएं।

नकली कॉल और SMS को रोकने के लिए ये है प्लानिंग

नए नियमों के मुताबिक ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को 1 मई से पहले कॉल और मैसेज फिल्टर लागू करने को कहा है। यह फिल्टर यूजर्स को फर्जी कॉल और मैसेज से बचाने में मदद करेगा। ट्राई स्पैम या फर्जी कॉल्स पर रोक लगाने के लिए लंबे समय से काम कर रहा है।

ट्राई नकली कॉल और SMS को रोकने के लिए नियम बनाने की प्लानिंग कर रहा है। इसके तहत ट्राई ने 10 अंकों वाले मोबाइल नंबरों पर की जाने वाली प्रमोशनल कॉल्स को बंद करने की मांग की है। इसके अलावा ट्राई कॉलर आईडी फीचर भी लेकर आया है, जिसमें कॉलर का नाम और फोटो डिस्प्ले होगा।