Gold Price Today : सोने-चांदी के गिरे भाव….

Gold Price Today : सोने-चांदी के गिरे भाव….

April 25, 2023 Off By NN Express

मुंबई, 25 अप्रैल । यदि आप लग्न को लेकर सोने व चांदी की खरीदारी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने-चांदी के भाव गिरे हैं, जिसका असर सराफा बाजार में दिख रहा है।

मंगलवार को सोना-चांदी सोमवार की अपेक्षा कम कीमत पर खऱीदी व बेची जाएगी। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 57,100 रुपए व 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने के भाव 59,960 रुपए तय की गयी है वहीं, चांदी प्रति किलो 80,000 रुपये के भाव से बेची जाएगी।

सोना व चांदी के भाव में गिरावट देखी जा रही है। प्रति किलो चांदी के दर में आज 400 रुपए की गिरावट आई है। आज चांदी प्रति किलो 80,000 रुपये के भाव से बेची जाएगी जबकि सोमवार शाम तक चांदी 80,400 रुपये की दर से बिक्री की गई है।

22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव में आज 100 रुपए की गिरावट देखी जा रही है। 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल (सोमवार) शाम 57,200 रुपये बिका।

आज इसकी कीमत 57,100 रुपये तय की गई है यानी दाम में 100 रुपए की गिरावट हुई है। वहीं, सोमवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 60,060 रुपये के भाव से खरीदा। आज इसकी कीमत 59,960 रुपये तय की गयी है। यानी इसके भाव में भी 100 रुपए की कमी आई है।