Raipur Crime : सरकारी ठेका दिलाने के नाम पर ठगे 4.39 करोड़ रूपए, जुर्म दर्ज….

Raipur Crime : सरकारी ठेका दिलाने के नाम पर ठगे 4.39 करोड़ रूपए, जुर्म दर्ज….

April 25, 2023 Off By NN Express

रायपुर,25 अप्रैल । शासकीय विभागों में अच्छी पकड़ होने का झांसा देते हुए प्रदेश भर के जिले, ग्राम और नगर पंचायतों में सिविल कार्य, एल.ई.डी. लाइटिंग सोलर पैनल तथा सोलर एनर्जी का कार्य दिलाने के नाम पर कई लोगों से करोड़ों रूपए की ठगी का मामला सामने आया है। ये मामला सिविल लाइन थाने का है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी शैलेन्द्र बघेल ने साल 2021 में रायपुर निवासी पीड़ित सुशिल शर्मा को काम दिलाने का झांसा देते हुए 50 लाख रूपए ठग लिए थे।  

वैसे ही आरोपी ने जनीश नशीने ,मालवे,शंकर दमोहे, इंदर सोनकर और मनीष मिश्रा से भी लगभग 3.66  करोड़ रुपए लिया है और कोई काम नहीं दिलाया है। इस तरह आरोपी ने पीड़ितों से कुल 4.39 करोड़ रूपए ठगे है और पैसा वापसी का वादा करके भी राशि नहीं लौटाई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है।