Part Time नौकरी का झांसा देकर आठ लाख रुपये की ठगी….

Part Time नौकरी का झांसा देकर आठ लाख रुपये की ठगी….

April 20, 2023 Off By NN Express

अजमेर,20 अप्रैल । पार्ट टाइम जॉब के नाम पर पैसे कमाने का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने करीब आठ लाख रुपए जमा कराए और जब रकम निकालने को कहा तो उसने आखिरी बार पांच लाख रुपए जमा करने को कहा। पीड़िता ने गंज थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

अजमेर के प्रकाश नगर नागफनी रोड निवासी नितिन शर्मा (33) ने रिपोर्ट दी कि 20 मार्च को उसे वाट्सएप नंबर से पार्ट टाइम जॉब का ऑफर मिला और कहा कि 3 वीडियो लाइक करके 2000-2700 रुपये कमाए जा सकते हैं. यूट्यूब। इसके बाद तीन वीडियो को लाइक करने के बाद उन्हें अपना स्क्रीन शॉट देना था। इसके बाद कोड दिया और डेढ़ सौ रुपए देकर टेलीग्राम पर ज्वाइन करने को कहा।

150 रुपए देने पर एक ग्रुप में जोड़ा। इसके बाद टास्क दिया गया और उनके निर्देशानुसार 1000 जमा किए गए। वीडियो को लाइक करने के 1650 रुपये वापस कर दिए गए। उसके बाद साढ़े तीन हजार जमा किए। वापस आ गया। इसके बाद उन्हें उस ग्रुप से निकालकर दूसरे ग्रुप में रखा गया।

इसमें पहले 10 हजार, फिर पचास हजार, फिर एक लाख और उसके बाद तीन-तीन लाख दो बार जमा किए। इसके बाद राशि निकालने को कहा तो आखिरी टास्क के तौर पर 5 लाख जमा करने को कहा। इस पर संदेह हुआ। साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर एएसआई बलदेव राम को जांच सौंपी है।