सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी दादाबाड़ी में सोने-चांदी के वर्क व दिव्य औषधियों से 18 अभिषेक महापूजन

सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी दादाबाड़ी में सोने-चांदी के वर्क व दिव्य औषधियों से 18 अभिषेक महापूजन

April 14, 2023 Off By NN Express

षष्टम ध्वजारोहण व सीमंधर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव सह चौदह महास्वप्नों की पूजा 15 को

रायपुर । सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी, भैरव सोसायटी में शुक्रवार को प्राण प्रतिष्ठित सभी प्रतिमाओं का सोने चांदी के बरक व दिव्य ओषधियों, पवित्र नदियों के सुगंधित जल इत्यादि से 18 अभिषेक महापूजन विधान सम्पन्न हुआ। सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि वर्ष भर में हुई अशातनाओं से शुद्धिकरण हेतु ध्वजारोहण के पूर्व 18 अभिषेक विधान किया जाता है । जिनमंदिर की सभी 18 प्रतिमाओं का 18 श्रद्धालु परिवारों ने मंत्रोच्चार व द्रव्यों से प्रसिद्ध विधिकारक विमल गोलेछा के मार्गदर्शन में विधान सम्पन्न किया।

नाकोड़ा जैन भवन में रात्रि 8 बजे से विमल महिला मण्डल व विमल विंग्स की प्रस्तुति झूमो नाचो ग़ावो। ध्वजा महोत्सव मनाओ, सुमधुर भक्ति गीतों व नृत्य नाटिका से भक्तगण झूम उठे। 15 अप्रेल को प्रातः 8 बजे से सत्तरभेदी पूजा के साथ ध्वजारोहण होगा। महाविदेह क्षेत्र में विराजमान सीमंधर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा साथ ही तीर्थंकर परमात्मा की माता द्वारा देखे 14 महास्वप्न व पालना को बधाने व पूजन की बोलियां होगी । ध्वजा महोत्सव के विधिकारक विमल गोलछा विधि सम्पन्न कराएंगे । ध्वजा महोत्सव प्रतिष्ठाचार्य  खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत जिनमणि प्रभ सूरीश्वर के शुभ आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ रत्न शिरोमणि महत्तरा साध्वी मनोहर की सुशिष्या सुभद्रा, नवकार जपेश्वरी शुभंकरा, लयस्मिता व दर्शनप्रभा आदि ठाणा के पावन सानिध्य में आयोजित है।

ध्वजारोहण पश्चात रात्रि खरतरगच्छ महिला परिषद व सीमंधर महिला मण्डल द्वारा पालना की भक्ति सह गुरु इक्तिसा संगीतोत्सव कार्यक्रम होगा । सन्तोष बैद व महेन्द्र कोचर ने बताया कि चमत्कारी दादाबाड़ी ट्रस्टआगामी 45 दिनों में 1000 नग दाना फ़ीडर व उतने ही सकोरे वितरण का लक्ष्य है । जिन्हें  भी दाना फ़ीडर व सकोरे की सेवा करने की भावना हो वे संपर्क कर सकते हैं । सीमंधर स्वामी जैन मंदिर में प्रतिदिन प्रातः 9 से 10 बजे तक वितरण किया जावेगा । कायमी ध्वजारोहण के लाभार्थी मूलनायक सीमंधर स्वामी की ध्वजा संतोष सरला बैद , दादागुरुदेव जिनकुशल सूरि की ध्वजा तिलोकचंद , शांति लाल , अशोक बरड़िया , जिनदत्त सूरि की ध्वजा मनोज कविता श्रेजस कोठारी , जिनचन्द्र सूरि की ध्वजा महेन्द्र कुमार तरुण कुमार मानस गौरव कल्प गर्वित कोचर परिवार द्वारा फहराई जावेगी