UPSC Recruitment 2023: जेई सहित विभिन्न पदों पर निकली भर्तियां, जानें कौन कर सकता है अप्लाई ?

UPSC Recruitment 2023: जेई सहित विभिन्न पदों पर निकली भर्तियां, जानें कौन कर सकता है अप्लाई ?

April 7, 2023 Off By NN Express

UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में जूनियर इंजीनियर, लोक अभियोजक सहित विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 अप्रैल 2023 से शुरू होकर 28 अप्रैल तक चलेगी. अभ्यर्थी UPSC की आधिकारिक वेबसाइट न के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.आयोग इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 146 खाली पदों को भरेगा. अभ्यर्थी निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले तक इन पदों के लिए अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों के लिए मांगे गए हैं आवेदन

  • अनुसंधान अधिकारी (प्राकृतिक चिकित्सा), आयुष मंत्रालय: 1 पद
  • अनुसंधान अधिकारी (योग), आयुष मंत्रालय: 1 पद
  • नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय में सहायक निदेशक (विनियम और सूचना): 16 पद
  • गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (SFIO) में सहायक निदेशक (फॉरेंसिक ऑडिट), कॉर्पोरेट कार्यालय मंत्रालय: 1 पद
  • केंद्रीय जांच ब्यूरो, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय में लोक अभियोजक: 48 पद
  • कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम और रोजगार मंत्रालय में जूनियर इंजीनियर (सिविल): 58 पद
  • कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम और रोजगार मंत्रालय में जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 20 पद
  • मुख्य वास्तुकार, शहरी नियोजन विभाग (आर्किटेक्ट विंग), चंडीगढ़ प्रशासन के कार्यालय में सहायक वास्तुकार: 1 पद

शैक्षणिक योग्यता

अनुसंधान अधिकारी (प्राकृतिक चिकित्सा) पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साढ़े पांच साल की प्राकृतिक चिकित्सा और योगिक विज्ञान की डिग्री होनी चाहिए. अन्य पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.

उम्र- विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा का निर्धारण अलग-अलग किया गया है. हालांकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है.

इस तरह होगा चयन

इन विभिन्न पदों पर शाॅर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. वहीं साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थियों को डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.