अवैध संबंध पर बहन से विरोध करने पर की भाई की हत्या….एक गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी….

अवैध संबंध पर बहन से विरोध करने पर की भाई की हत्या….एक गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी….

April 4, 2023 Off By NN Express

समस्तीपुर,04 अप्रैल  समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी के दशहरा बालूपर गांव में पिछले 14 मार्च को 25 वर्षीय अमित कुमार की चाकू गोदकर हत्या मामले में स्थानीय पुलिस ने गांव के ही सुबोध दास के पुत्र मुरारी दास को मुंबई के एमके रोड स्थित इनकम टैक्स ऑफिस के पास से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। तकनीकी अनुसंधान में स्थानीय पुलिस को आरोपित के महाराष्ट्र में छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम छापेमारी के लिए महाराष्ट्र गई थी।

सोमवार को प्रेस वार्ता कर एसपी विनय तिवारी ने मामले का पर्दाफाश किया। एसपी ने बताया कि मृतक अमित कुमार की बहन का गांव के ही विमल कुमार के साथ अवैध संबंध था। अमित इसका विरोध कर रहा था। उसने विमल को जान मारने की धमकी भी दी थी। इससे विमल काफी डर गया था। उसके अपने दोस्त मुरारी को पूरी बात बताई। इसके बाद विमल और मुरारी ने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर अमित की हत्या का षडयंत्र रच डाला।

पूर्व में रची गई साजिश के तहत, 14 मार्च की शाम मुरारी दास अमित के घर आया और किसी बहाने से उसे बुलाकर गांव से दूर सुनसान जगह पर ले गया। वहां पहले से विमल और उसके दो अन्य दोस्त मौजूद थे। विमल और मुरारी ने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर फाइटर और चाकू से हमला कर अमित की हत्या कर दी। इसके बाद चारों ने हत्या का साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को ले जाकर डीह दशहरा बालूपर स्थित गेहूं के खेत में फेंक दिया। एसपी ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई थी।

तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से आरोपितों का सुराग मिला। पूछताछ में पकड़े गए आरोपित ने पूरे घटना का राज खोला।घटना में सभी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। ज्ञातव्य हो कि बीते 14 मार्च को दशहरा बालूपर गांव निवासी 25 वर्षीय अमित कुमार को बदमाशों ने घर से बुलाकर चाकू गोदकर हत्या कर दी थी। गांव में गेहूं के खेत से उसका खून से लथपथ शव मिला था।