Summer Face Packs: गर्मियों में स्किन को रखना है हाइड्रेट और पिंपल फ्री, तो इन फेस पैक्स का करें इस्तेमाल….

Summer Face Packs: गर्मियों में स्किन को रखना है हाइड्रेट और पिंपल फ्री, तो इन फेस पैक्स का करें इस्तेमाल….

April 4, 2023 Off By NN Express

Summer Face Packs: गर्मियों में बहुत ज्यादा धूप के एक्सपोज़र से टैनिंग की समस्या तो परेशान करती ही है साथ ही पॉल्यूशन और पसीने की वजह से पोर्स में गंदगी भी जमा हो जाती है, जो कील मुंहासों के साथ ही ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की प्रॉब्लम भी बढ़ाते हैं। तो इन सबसे से चेहरे को फ्री रखने के लिए आपको स्किन केयर में जरूर बदलाव और कुछ चीज़ों को शामिल करना होगा। तो आज हम आपको कुछ ऐसे फेस पैक्स के बारे में बताएंगे, जो रखेंगे आपकी त्वचा को हेल्दी और हैप्पी। 

पपीता और शहद

सामग्री

पपीते के टुकड़े, टीस्पून शहद

विधि

– एक बोल में पपीते के टुकड़े और शहद लेकर मैश कर लें।

– जब अच्छी तरह मैश हो जाए तो इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें।

– पैक पूरी तरह से सूख जाए तब इसे अच्छी तरह पानी से धोकर मॉयस्चराइजर लगाएं।

फायदे

पपीता प्राकृतिक एंजाइम्स से भरपूर होता है, जिसमें त्वचा को ब्लीच करने और एक्सफोलिएट करने के गुण होते हैं। दूसरी ओर शहद एक प्राकृतिक मॉयस्चराइजर और त्वचा को शांत करने वाला एजेंट है।

मसूर दाल और टमाटर

सामग्री

2 टेबलस्पून मसूर दाल, 2 टीस्पून टमाटर का रस, 1 टीस्पून एलोवेरा जेल

विधि

– मसूर दाल को कुछ घंटों के लिए पानी में भिगो दें, जब तक कि दाल नरम न हो जाए। फिर इसे पीस लें।

– अब सारी सामग्री को बोल में डालकर मिलाएं।

– इसे सनटैनिंग वाली जगह पर लगाकर 20 मिनट रखें। या चाहें तो पूरे फेस पर ही लगा लें।

– सूखने के बाद नॉर्मल पानी से हल्की स्क्रबिंग करते हुए फेस पैक को हटाएं।

फायदे

सन टैन के इलाज में मसूर दाल एक असरदार उपाय है। टमाटर का रस त्वचा में चमक लाता है जबकि एलोवेरा त्वचा को नमी प्रदान करता है। तो इस पैक को टैनिंग हटाने से लेकर ड्रायनेस दूर करने तक में कर सकती हैं इस्तेमाल।

अनन्नास और शहद

सामग्री

5-6 अनन्नास के टुकड़े, 1 टीस्पून शहद

विधि

– एक ब्लैंडर में अनन्नास और शहद डालकर ब्लेंड करें।

– इस मिश्रण को बोल में निकालकर स्किन पर लगाएं और 20 मिनट रखने के बाद साफ करें।

अनन्नास में ब्रोमेलैन नामक एंजाइम होता है, जो त्वचा में फ्री रेडिकल्स से लड़ता है। यह त्वचा को टोन और चमकदार बनाने के लिए सूरज की तेज किरणों से भी आपको शीतलता प्रदान करता है।

हल्दी और बेसन

सामग्री

1 टीस्पून हल्दी, 1 कप बेसन, जरा सा दूध

विधि

– एक बोल में सारी सामग्री मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और इसे सूखने दें, फिर हल्के हाथों से पानी लगाते हुए स्क्रबिंग करें।

– इस पैक से सनटैनिंग से भी छुटकारा मिलता है।

फायदे

हल्दी एक उत्कृष्ट त्वचा को चमकाने वाला एजेंट है, जबकि बेसन त्वचा को प्रभावी ढंग से साफ करता है। इन दोनों का कॉम्बिनेशन त्वचा को डीप क्लीन करता है।