Earthquake: कांपी धरती,तेज गति से आया भूकंप, जानें कितनी रही तीव्रता
April 3, 2023नई दिल्ली,03 अप्रैल I दक्षिणी तिब्बत के शिजांग और पापुआ न्यू गिनी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक तिब्बत में भूकंप रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि करीब 1 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई है. हालांकि राहत की बात यह रही कि अभी तक नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं की है. भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई के साथ 33.54 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 84.41 डिग्री पूर्वी देशांतर पर निर्धारित किया गया.