Big Breaking : बॉर्डर पर 4 सैनिकों की मौत….

Big Breaking : बॉर्डर पर 4 सैनिकों की मौत….

April 2, 2023 Off By NN Express

पाकिस्तान, 02 अप्रैल । बलूचिस्तान के केच जिले में पाकिस्तान-ईरान बॉर्डर पर एक आतंकवादी हमले में शनिवार को पाकिस्तानी सेना के कम से कम चार जवान मारे गए. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा, “1 अप्रैल, 2023 को ईरान में ऑपरेट कर रहे आतंकवादियों के एक समूह ने पाकिस्तान-ईरान बॉर्डर पर जलगाई सेक्टर, जिला केच में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर हमला किया.”

न्यूज एजेंसी के मुताबिक आईएसपीआर ने कहा कि ईरानी अधिकारियों के साथ उनके क्षेत्र में “आतंकवादियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई” और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए संपर्क किया जा रहा है. दरअसल, पाकिस्तान ईरान के साथ एक लंबी सीमा साझा करता है. यहां आतंकी अक्सर घुसपैठ करने की कोशिश करते रहते हैं. बता दें कि इस आतंकी हमले की फिलहाल किसी समूह ने अब तक जिम्मेदारी नहीं ली है. यह हमला भी बलूच राष्ट्रवादियों द्वारा किए गए पिछले हमलों से काफी मिलता जुलता है.

यहां के लोकल नागरिक सरकार के खिलाफ विद्रोह में शामिल रहे हैं. आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने हमले की निंदा की और मारे गए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट किया, “देश के सपूत अपनी भूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे रहे हैं, पूरा देश उन्हें सलाम करता है, आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में देश एकजुट है.