Raigarh Crime : Kotrarod Police ने किया बोगस नंबर प्लेट लगे ट्रेलर वाहन पर कार्यवाही…..

Raigarh Crime : Kotrarod Police ने किया बोगस नंबर प्लेट लगे ट्रेलर वाहन पर कार्यवाही…..

March 31, 2023 Off By NN Express

● आयरन कोर लोड़ ट्रेलर वाहन के इंजन और ट्राली पर लिखे थे अलग-अलग नंबर….

● फर्जी दस्तवाजों से किया जा रहा था ट्रेलर में परिवहन, धोखाधड़ी के आरोप में ड्रायवर गिरफ्तार, गया जेल……

रायगढ़,31 मार्च । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर करीब एक पखवाडेर पूर्व कोतरारोड़ पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर गोरखा के एक गैराज में दबिश देकर एक नंबर प्लेट से चल रहे थे दो ट्रेलर वाहनों को पकड़ा गया था जिसमें ट्रेलर के ड्रायवर, वाहन मालिक और गैरेज के वाहन मिस्त्री पर कार्यवाही की गई थी । रायगढ़ एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा क्षेत्र में ट्रक, ट्रेलर की चोरी एवं वाहन के फर्जी दस्तावेज व अन्य प्रकार की कुटरचना के परिवहन को पूर्णत: प्रतिबंधित करने थाना, चौकी प्रभारियों को मुखबिर सक्रिय कर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है ।

इसी क्रम में कल मुखबीर सूचना पर थाना कोतरारोड़ की टीम द्वारा कोसमनारा चौंक पर खड़ी संदिग्ध एक टाटा ट्रेलर 18 चक्का माडल 4018 को चला रहे वाहन चालक पर कार्यवाही किया गया । पुलिस की तस्दीक में ट्रेलर वाहन क्रमांक OD 23 H 2139 जिसके ट्राली के पीछे नंबर प्लेट पर OR 15 L 2872 लिखा हुआ था जिसे कालिख से पोता गया था । मामला संदेहास्पद प्रतीत होने पर वाहन के चालक लखन यादव से पूछताछ कर उसे वाहन तथा परिवहन के संबंध में कागजात पेश करने को कहा गया । वाहन चालक ने ओड़िशा से वाहन में आयरन कोर लेकर पूंजीपथरा लेकर जाना बताया जिसके पास कोई कागजात नहीं था ।

आरोपी वाहन चालक लखन यादव पिता पुना यादव उम्र 27 साल मूल निवासी सिलडिलिया थाना डोगररिया जिला गया (बिहार) हाल मुकाम सतगांव बैतबिहा हरिगंज थाना हरिगंज जिला पलामू (झारखंड) के द्वारा ट्रेलर वाहन OD 23 H 2139 जिसके ट्राली के पीछे नंबर प्लेट पर OR 15 L 2872 पर कालिंख पोत धोखाधड़ी कर असली के रूप में उपयोग में लाये जाने पर जाने पर आरोपी लखन यादव वर धारा 420, 468, 471 आईपीसी के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिसियाल रिमांड पर भेजा गया जहां आरोपी का ज्युडिसियल रिमांड स्वीकृत कर आरोपी का जेल वारंट जारी किये जाने पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है ।

आरोपी वाहन चालक लखन यादव पिता पुना यादव उम्र 27 साल मूल निवासी सिलडिलिया थाना डोगररिया जिला गया (बिहार) हाल मुकाम सतगांव बैतबिहा हरिगंज थाना हरिगंज जिला पलामू (झारखंड) के द्वारा ट्रेलर वाहन OD 23 H 2139 जिसके ट्राली के पीछे नंबर प्लेट पर OR 15 L 2872 पर कालिंख पोत धोखाधड़ी कर असली के रूप में उपयोग में लाये जाने पर जाने पर आरोपी लखन यादव वर धारा 420, 468, 471 आईपीसी के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिसियाल रिमांड पर भेजा गया जहां आरोपी का ज्युडिसियल रिमांड स्वीकृत कर आरोपी का जेल वारंट जारी किये जाने पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है ।