IPL 2023 : आज से शुरू होगा फटाफट क्रिकेट का रोमांच, टूर्नामेंट की खास बातें जानें यहां

IPL 2023 : आज से शुरू होगा फटाफट क्रिकेट का रोमांच, टूर्नामेंट की खास बातें जानें यहां

March 31, 2023 Off By NN Express

देश की सबसे लोकप्रिय टी-20 क्रिकेट लीग आइपीएल के 16वें संस्करण की शुरुआत शुक्रवार से होगी। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच लीग का पहला मैच खेला जाएगा। करीब दो महीने तक क्रिकेट प्रेमियों को फटाफट क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा।

होम-अवे प्रारूप में वापसी

2019 के बाद पहली बार टूर्नामेंट ‘होम एंड अवे’ प्रारूप में खेला जाएगा। कोविड-19 के कारण तीन सत्र में चुनिंदा स्थानों पर ही मुकाबले खेले गए थे। लेकिन इस बार सभी टीमों के घरेलू मैदान के अलावा अन्य स्थलों पर भी मैच होंगे। इस बार मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर, बेंगलुरु, चेन्नई, लखनऊ, अहमदाबाद और मोहाली के अलावा कुछ मैचों की मेजबानी गुवाहाटी और धर्मशाला भी करेंगे।

लगेगा ग्लैमर का तड़का

उद्घाटन मैच से पहले आइपीएल के उद्घाटन समारोह में बालीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंधाना और गायक अरिजीत सिंह प्रस्तुति देंगे। 2018 के बाद यह पहला मौका होगा, जब आइपीएल का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के कारण इसे रद कर दिया गया था, जबकि बीते तीन साल कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण इसका आयोजन नहीं हो सका था।

ये बड़े नाम नहीं होंगे शामिल

इस बार चोट के कारण ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, झाय रिचर्डसन, काइल जैमिसन, जानी बेयरस्टो, विल जैक्स और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी आइपीएल में नहीं खेलेंगे।

इस बार ये होगा खास

  • इंपैक्ट प्लेयर टीम में शामिल किसी खिलाड़ी की जगह बल्लेबाजी या गेंदबाजी कर सकेगा
  • टॉस के बाद भी कप्तान अंतिम एकदाश में बदलाव कर सकेंगे।
  • वाइड और नो बाल के लिए कप्तान ले सकेंगे डीआरएस।
  • बल्लेबाज के गेंद खेलने से पहले क्षेत्ररक्षक की स्थिति में बदलाव पर मिलेंगे पांच पेनाल्टी रन।
  • धीमी गति से ओवर करने पर टीमें 30 गज के बाहर केवल चार क्षेत्ररक्षक रख सकेंगी।

नंबर गेम

  • 31 मार्च से 28 मई तक खेला जाएगा टूर्नामेंट
  • 74 कुल मुकाबले खेले जांएगे 59 दिन में
  • 18 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे इस बार
  • 1000 वां मैच होगा आइपीएल का मुंबई और चेन्नई के बीच छह मई को
  • 12 स्थानों पर खेले जाएंगे आइपीएल के मुकाबले