Ramgarh के मेले में आरआरवीयूएनएल द्वारा दर्शनार्थियों के लिए की गई कई व्यवस्थाएं

Ramgarh के मेले में आरआरवीयूएनएल द्वारा दर्शनार्थियों के लिए की गई कई व्यवस्थाएं

March 30, 2023 Off By NN Express

अम्बिकापुर,30 मार्च I उदयपुर तहसील मुख्यालय से चार किमी दूर रामगढ़ की पहाड़ी पर रामनवमीं के उपलक्ष्य पर प्रतिवर्ष दो दिवसीय मेले का अयोजन किया जाता है।

इस पहाड़ी पर स्थित ऐतिहासिक रामजानकी मंदिर में दूर दूर से भगवान राम के दर्शनों के लिए आने वाले हजारों श्रद्धालुगण की यात्रा को सुगम बनाने के लिए इस वर्ष अयोजित रामगढ़ मेले में राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड एवं अदाणी फाउंडेशन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए मंदिर की लंबी सीढ़ीयों पर पीने का पानी पाउच, रास्ते में जगह जगह पानी के टैंकर तथा रात में दर्शनार्थियों के आवागमन के लिए रोशनी की व्यवस्था की गई है।

इन दो दिनों में कंपनी के कर्मचारियों द्वारा अपनी सेवाऐं भी प्रदान की गई। माना जाता है कि रामगढ़ की इस पहाड़ी में कवि कालिदास ने मेघदूत की रचना की थी।