पुलिस पर फायरिंग करने में दोषी को तीन साल की सजा, दो हजार रुपये का जुर्माना

पुलिस पर फायरिंग करने में दोषी को तीन साल की सजा, दो हजार रुपये का जुर्माना

September 27, 2022 Off By NN Express

मुरादाबाद, 27 सितम्बर । तीन वर्ष पूर्व थाना कटघर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करने में दोषी को न्यायालय ने सोमवार को तीन वर्ष की सजा सुनाई। अदालत ने दोषी पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

जिले के थाना कटघर क्षेत्र में 27 जुलाई 2019 को रात्रि में पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने वहां से गुजर रहे कुछ संदिग्ध लोगों को रोका तो उन लोगों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरु कर दी। बदमाश मानकर पुलिस ने भी बचाव व जवाबी कार्रवाई शुरु कर दी। पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरु कर दी। दो आरोपियों को पकड़ा गया। तत्कालीन थाना प्रभारी देवेश सिंह ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इनमें आरोपी रचित नाबालिग था। उसकी पत्रावली किशोर न्यायालय में चल रही है।

जिला अर्द्धशासकीय अधिवक्ता राजीव कुमार कौशिक ने बताया कि मामले की सुनावाई अपर जिला जज (12) संदीप कुमार सिंह के न्यायालय में चल रही थी। आरोपी बंटी शर्मा के खिलाफ तमाम गवाहों ने बयान रिकार्ड कराए। अदालत ने दोनों पक्ष सुनने के बाद बंटी को दोषी करार दिया। तीन साल की सजा और दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया हैं।