सोलर पैनल और बैटरी चोरी करने वाले गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार

सोलर पैनल और बैटरी चोरी करने वाले गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार

September 27, 2022 Off By NN Express

गिरोह में शामिल महिला और सरगना समेत पांच आरोपित अभी फरार

मुरादाबाद, 27 सितम्बर । सोमवार को थाना छजलैट पुलिस ने स्पेशल आपरेशन ग्रुप ने मुरादाबाद मंडल में सोलर पैनल और बैटरी चोरी करने वाले गैंग के पांच आरोपितों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया। पकड़े गए आरोपितों के पास से चोरी के 73 बैटरी, 26 सोलर पैनल, एक पिकअप वाहन और तमंचा बरामद हुआ। गिरोह में शामिल महिला और गिरोह का सरगना समेत पांच आरोपित अब भी फरार हैं। पुलिस अधीक्षक देहात ने बताया कि फरार आरोपितों की तलाश जारी हैं, शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक नगर के कार्यालय में सोमवार शाम को प्रेसवार्ता कर एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि छजलैट पुलिस व एसओजी ने सोमवार को समदपुर चैराहे पर चेकिंग कर रही थी। एक संदिग्ध वाहन को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वाहन सवार पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया मौके से पांच आरोपियों को भी दबोच लिया। पिकअप से चोरी की 73 बैटरी और 26 सोलर पैनल बरामद हुए है। इसके अलावा अरोपियों से एक तमंचा, दो कारतूस, रस्सी, प्लास, सब्बल, लोहे की राड, हथौड़ा आदि बरामद किया हैं जिसका प्रयोग चोरी में किया जाता था। आरोपियों की पहचान बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर खेड़ी निवासी मोहम्मद फारुख व जावेद पुत्र हनीफ, कांठ के इस्लामाबाद किड्डा निवासी जावेद पुत्र शाहिद, सिविल लाइंस के चक्कर की मिलक पुराना आरटीओ निवासी नन्हे और रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के मुतियापुर निवासी इस्माइल के रूप में हुई है। स्योहारा के गांव शाहपुर खेडी निवासी आफान गिरोह का सरगना है। उसी के इशारे पर गिरोह के सभी सदस्य दिन में रैकी करते हैं। रात के समय किसानों के ट्यूबवेल आदि पर लगे सोलर पैनल और बैटरी की चोरी करते हैं। टांडा का इस्माइल चोरी के माल को ठिकाने लगाने का काम करता था। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि हालांकि सरगना आफान, महिला आरोपी दिलशाना निवासी चक्कर की मिलक, मुराद निवासी मुतियापुर टांडा, भूरा निवासी मुतियापुर टांडा और आरिफ निवासी नईबस्ती कांठ अभी भी फरार है। उन्होंने बताया कि इन सभी आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।