Raipur Crime : 8 किलो गांजे की तस्करी करते 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Raipur Crime : 8 किलो गांजे की तस्करी करते 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

March 24, 2023 Off By NN Express

रायपुर, 24 मार्च । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी तारतम्य में सूचना प्राप्त हुई कि थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत कैलाशपुरी स्थित हनुमान मंदिर पास 02 व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखे है तथा बिक्री करने की फिराक में है।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी द्वारा थाना प्रभारी पुरानी बस्ती को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी पुरानी बस्ती के नेतृत्व में थाना पुरानी बस्ती पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम वेद व्यास मेहर एवं रतउ गोड़ निवासी उड़ीसा होना बताया।

टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 08 किलो 400 ग्राम गांजा कीमती लगभग 85,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 188/23 धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी –

01. वेद व्यास मेहर पिता रोहित मेहर उम्र 35 साल निवासी ग्राम तुकला थानाराजा खरियार नुआपड़ा ओडिशा।

02. रतऊ गोड़ पिता चतिया गोड उम्र 24 साल निवासी जलगपार, जोड़ेगा रायधर नबरंगपुर ओडिशा।