नल तो लगा है लेकिन नहीं पहुंच रहा पानी, नाले से प्यास बुझा रहे ग्रामीण

नल तो लगा है लेकिन नहीं पहुंच रहा पानी, नाले से प्यास बुझा रहे ग्रामीण

March 22, 2023 Off By NN Express

भरतपुर, 22 मार्च । भरतपुर सोनहत के कई गांवों में पीने के पानी की समस्या है. जल जीवन मिशन के तहत 468 करोड़ रुपए खर्च कर कई गांवों में पानी की लाइन और टंकी बनकर तैयार हैं. लेकिन इन टंकियों में अब तक पानी नहीं पहुंचा है. आलम यह है कि कई गांवों में आज भी ग्रामीण नाले का पानी पीने को मजबूर हैं. ग्राम पंचायत पेंड्री के आश्रित गांव सरिसताल में भी पीने के पानी की समस्या है. सरिसताल गांव के संतोष और सुमन बाई बताते हैं ”बिना पानी कोई काम नहीं होता. सुबह उठते ही गांव में लोगों को पानी की चिंता सताने लगती है.

परिवार के लिए पानी का इंतजाम करने के लिए लोग हाथों में बर्तन लिए निकल पड़ते हैं. पानी ढूंढना भी पड़ता है. गांव में जल जीवन मिशन के तहत घरों में नल तो लगा है, लेकिन पानी आज तक नहीं आया.’ भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो कहते हैं ”जिन गांवों में हैंडपंप की मांग की गई, वहां लगाया गया है. जल जीवन मिशन योजना के तहत टंकी बनाने और सोलर पैनल का काम किया जा रहा है. आने वाले दिनों में हर गांव में शुद्ध पानी मिलेगा.”