Nepal के PM पुष्प कमल दहल प्रचंड 20 मार्च को साबित करेंगे बहुमत

Nepal के PM पुष्प कमल दहल प्रचंड 20 मार्च को साबित करेंगे बहुमत

March 17, 2023 Off By NN Express

काठमांडू 17 मार्च  नेपाल की राजनीति में जारी अस्थिरता पर 20 मार्च 2023 को लगाम लग सकती है। प्रधानमंत्री पुष्प दहल कमल ‘प्रचंड’ फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करेंगे। नेपाल के पार्लियामेंट सचिवालय ने इस बात की जानकारी दी है। नेपाल के सचिवालय के प्रवक्ता एक राम गिरी ने बताया कि 20 मार्च को फ्लोर टेस्ट के लिए दिन तय हो चुका है। इसी दिन सरकार की स्थिरता का पता चल जाएगा।  

पुष्प दहल प्रचंड की सरकार के लिए तीन महीने में ये दूसरा मौका है, जब वो फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी। क्योंकि अब उनकी सरकार से सीपीएन-यूएमएल ने 27 फरवरी को अपना समर्थन वापस ले लिया, जिसके बाद अब इस फ्लोर टेस्ट की नौबत आई है। प्रचंड की सरकार में शामिल रही राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने भी उससे समर्थन वापस ले लिया है। नेपाल के संविधान के आर्टिकल 100 के क्लॉज 2 के मुताबिक, अगर सरकार से कोई भी दल समर्थन वापस लेता है, तो सरकार को फ्लोर टेस्ट का सामना करना पड़ता है।