उत्‍तर कोरिया ने लंबी दूरी की नाभिकीय मिसाइल का प्रक्षेपण किया

उत्‍तर कोरिया ने लंबी दूरी की नाभिकीय मिसाइल का प्रक्षेपण किया

March 16, 2023 Off By NN Express

टोक्‍यो, 16 मार्च  उत्‍तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से लंबी दूरी की नाभिकीय मिसाइल का प्रक्षेपण किया। यह मिसाइल ऐसे समय में छोडी गई है जब कुछ घंटों बाद टोक्‍यो में दक्षिण कोरिया और जापान के नेताओं के बीच शिखर बैठक होनी है। इस बैठक में दक्षिण कोरिया की परमाणु धमकियों पर विशेष चर्चा होने की संभावना है।

दक्षिण कोरिया ने बताया कि उत्‍तर कोरिया की मिसाइल सुनान क्षेत्र से छोडी गई। इस बीच जापान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यह मिसाइल जापान के उत्‍तर में ओशिमा द्वीप से करीब 200 किलोमीटर पश्चिम में गिरी होगी।  इससे पहले मंगलवार को भी उत्‍तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से पन्‍डुबियों से दो सामरिक क्रूज मिसाइल छोडी थी।