
शादी समारोह में मिले प्यार हो गया, अब युवती को ब्लेकमेल कर रहा युवक
March 15, 2023भिलाई,15 मार्च । भिलाई एक युवक युवती की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर 40 हजार रुपए की मांग कर रहा था। जब युवती ने रुपए नहीं दिए तो युवक ने उसकी आपत्तिजनक फोटो इंस्टाग्राम में अपलोड कर दिया। पुरानी भिलाई पुलिस आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक की तलाश कर रही है। पुरानी भिलाई पुलिस के मुताबिक आरोपी नीलेश साहू दुर्ग का रहने वाला है।
युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी युवक और वो आपस में दूर के रिश्तेदार हैं। वो लोग एक शादी समारोह में मिले थे। दोनों के बीच बात शुरू हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया और वो लोग आपस में मिलने लगे।