Raigarh Crime : कबाड़ के अवैध परिवहन पर भूपदेवपुर पुलिस की कार्यवाही….

Raigarh Crime : कबाड़ के अवैध परिवहन पर भूपदेवपुर पुलिस की कार्यवाही….

March 13, 2023 Off By NN Express

● स्वराज मजदा वाहन में लोड 3.415 टन लोहे के पाइप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार….

रायगढ़,13 मार्च । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर थाना प्रभारी भूपदेवपुर उपनिरीक्षक जी.पी. बंजारे द्वारा अपने पदस्थापना के बाद से लगातार कबाड़ के अवैध परिवहन पर कार्यवाही किया जा रहा है । इसी कड़ी में कल शाम थाना प्रभारी भूपदेवपुर व स्टाफ द्वारा मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम चारभांठा तालाब के पास कबाड़ परिवहन कर रही स्वराज माजदा क्रमांक सीजी 11 बीएफ 3576 को पकड़ा गया । वाहन के अंदर लोहे के पुराने पाइप रखे हुए थे । पुलिस स्टाफ द्वारा वाहन चालक तथा उसके साथ मौजूद व्यक्ति से लोहे के पाइप के परिवहन संबंध में खरीदी बिक्री के कागजात की मांग करने पर ।

वाहन चालक नवाब अहमद 30 रूपये किलो के भाव से पाईप को खरीदकर लाना बताया पर कोई कागजात, बिल पेश नहीं कर दोनों कोई समाधान कारक जवाब नहीं दिए जिससे वाहन में रखी हुई लोहे की पाइप चोरी की संपत्ति होने के पूर्ण संदेह पर वाहन चालक नवाब अहमद और उसके साथी मोहम्मद नवाब पर धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC के तहत कार्यवाही करते आरोपियों से स्वराज मजदा मय 3.415 टन लोहे का पाईप कीमत ₹102450 जब्त कर आरोपी (1) नवाब अहमद पिता अनीस अहमद उम्र 34 साल निवासी कमरिया थाना मौदहा जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश हाल मुकाम सीजी मोटर ड्राइविंग स्कूल गांधीनगर काशीराम चौक रायगढ़ (2) मोहम्मद नवाब पिता मोहम्मद यासिफ उम्र 30 साल निवासी कमरिया थाना मौदहा जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश वर्तमान निवास प्रेम नगर पिंटू पटेल के किराया मकान थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़ आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

जब्त संपत्ति के मालिक के संबंध का पता तलाश किया जा रहा है । अवैध कबाड़ पर की गई कार्यवाही में थाना प्रभारी भूपदेवपुर उपनिरीक्षक जी.पी बंजारे, सहायक उपनिरीक्षक देव प्रसाद चौहान, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र ठाकुर, आरक्षक मुरली मनोहर पटेल, कृष्ण कुमार वारेन, मिनकेतन पटेल की प्रमुख भूमिका रही है।