DIG बालाजी राव ने पुलिस अधीक्षक के साथ किया कोंडागांव जिला अंतर्गत पूंगारपाल थाना क्षेत्र के कुदुर कैंप का दौरा

DIG बालाजी राव ने पुलिस अधीक्षक के साथ किया कोंडागांव जिला अंतर्गत पूंगारपाल थाना क्षेत्र के कुदुर कैंप का दौरा

February 17, 2023 Off By NN Express

कांकेर,17 फरवरी I बालाजी राव पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर एवं दिव्यांग पटेल पुलिस अधीक्षक कोंडागांव ने कोंडागांव जिला के संवेदनशील थाना क्षेत्र मर्दापाल एवं पुंगारपाल का दौरा किए। पुंगारपाल थाना अंतर्गत कुदूर में स्थित नवीन कैंप जाकर जवानों से मुलाकात कर उनकी कार्यशैली के बारे में जानकारी लेकर जवानों का मोटिवेशन किए।संवेदनशील क्षेत्र में पदस्थ अधिकारी व जवान भी डीआईजी बालाजी राव के भ्रमण एवं मुलाकात से अत्यंत खुश हुए।

सुदूर नक्सल क्षेत्र के भ्रमण के दौरान डीआईजी बालाजी राव ने मनवा नवानार के तहत कोंडागांव जिले के दूरस्थ अंचल के चिन्हांकित ग्राम में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। कैंप कुदूर में पदस्थ जवानों को नक्सल गश्त के दौरान सावधानी एवं सुरक्षा के उपाय बताएं । नवीन कैंप में जवानों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने एवं मुख्यालय आवागमन के दौरान पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने कैंप प्रभारी को आदेश दिए गए। तत्पश्चात मर्दापाल एवं पुंगारपाल थाना क्षेत्र के भौगोलिक क्षेत्र का अवलोकन कर संबंधित थानों में पदस्थ अधिकारी एवं जवानों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीआईजी बालाजी राव के कैंप निरीक्षण के दौरान डीएसपी नक्सल ऑपरेशन सतीश भार्गव, थाना प्रभारी मर्दापाल रमन उसेंडी, थाना प्रभारी पुंगारपाल रामजी तारमे, सीएएफ 5वी बटालियन एफ कंपनी के कमांडर ए.एन.यादव एवं पुलिस व सी.ए.एफ. के अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।