वित्त मंत्री के ऐलान से लोगों की बल्ले-बल्ले, DA में कर दिया इजाफा, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

वित्त मंत्री के ऐलान से लोगों की बल्ले-बल्ले, DA में कर दिया इजाफा, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

February 16, 2023 Off By NN Express

सरकारी कर्मचारी पिछले काफी वक्त से डीए में बढ़ोतरी की उम्मीद लगाए हुए थे. हालांकि अब सरकार की ओर से डीए में बढ़ोतरी कर दी गई है और वित्त मंत्री की ओर से इसका ऐलान भी कर दिया गया है. दरअसल, पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को अपने राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों और रिटायर्ड व्यक्तियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में इजाफा करने का ऐलान किया है. पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने राज्य के कर्मचारियों के लिए और रिटायर्ड लोगों के लिए तीन फीसदी डीए बढ़ाए जाने की घोषणा की है.

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पश्चिम बंगाल राज्य का बजट बुधवार को राज्य की वित्त मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य के जरिए राज्य विधानसभा में पेश किया गया. कई बड़ी घोषणाओं में इस बार के बजट भाषण में नए व्यवसायों और विनिर्माण उद्योग को समर्थन देने के उपाय सुझाए गए हैं.  इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य ने मार्च से डीए तीन फीसदी बढ़ाए जाने का ऐलान किया.

इससे पहले पिछले साल नवंबर में राज्य सरकार के कर्मचारियों ने कोलकाता में पश्चिम बंगाल विधानसभा के बाहर केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. कर्मचारियों का कहना था कि सातवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद से ममता बनर्जी सरकार ने उन्हें संशोधित महंगाई भत्ता नहीं दिया है.