ग्रामीण औद्योगिक पार्क अधोसंरचना में गुणवत्ता बनाये रखने के दिए निर्देश
February 14, 2023बेमेतरा 14 फरवरी I कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने आज मंगलवार को बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम गांगपुर (ब) तथा झालम में बन रहे ग्रामीण औद्योंगिक पार्क निर्माणाधीन अधोसंरचना का निरीक्षण किया एवं उचित गुणवत्ता बनाए रखते हुए कार्य की गति तेज कर समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही रीपा में पैराकुट्टी इकाई भी स्थापित किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गांगपुर (ब) के गौठान में संचालित गोधन न्याय योजना का भी निरीक्षण किया, गोठान परिसर में स्थित नाडेप टैंक को अस्थाई वर्मी टैंक बनाकर खाद निर्माण करने के निर्देश दिए।
झालम गौठान के नजदीक नरवा जाने वाले मार्ग में नरवा व तालाब के कार्यों को स्वीकृति उपरांत पूर्ण कराकर तटबंध में फलदार एवं छायादार वृक्ष रोपित करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात जिलाधीश ने ग्राम झालम स्थित गौ-अभ्यारण्य का भी निरीक्षण किया। जहां गौ सेवा आयोग से संबंधित प्रभारी अधिकारी कर्मचारी को पशुओं के चारे पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गौ-अभ्यारण्य के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में लगभग 160 पशुओं का देखभाल किया जा रहा है तथा भविष्य में 500 मवेशियों को रखने का लक्ष्य रखा गया है। निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत, एसडीओ (आरईएस), उप अभियंता, सचिव, सरपंच एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।