IPS,Dipka में World Cancer Day पर आयोजित हुए कार्यक्रम

IPS,Dipka में World Cancer Day पर आयोजित हुए कार्यक्रम

February 4, 2023 Off By NN Express

कोरबा ,04 फरवरी I 1933 में ‘यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल’ की दिशा में जिनेवा, स्विटजरलैंड और विभिन्न अन्य प्रसिद्ध कैंसर समाजों, अनुसंधान संस्थानों, उपचार केंद्रों और रोगी समूहों के समर्थन के साथ विश्व कैंसर दिवस की योजना बनाई गई थी। इस घातक बिमारी से लड़ने और नियंत्रित करने के लिए सभी जरुरतों को पूरा करने के लिए विश्व कैंसर दिवस के बारे में निर्णय लिया गया। रिपोर्ट के अनुसार यह देखा गया कि 12.7 मिलियन से अधिक लोगों की रिपोर्ट कैंसर से पीड़ित है और 7 मिलियन से अधिक लोग हर साल कैंसर से मर रहे हैं। कैंसर से लाखों लोगों को बचाने के लिए लोगों को इसके लक्षणों की जाँच करने, इसके निवारक उपायों का पालन करने और इस बीमारी के जोखिम से बचाए जाने के लिए इस दिन एक वार्षिक उत्सव शुरू करने की योजना बनाई गई थी।

4 फरवरी का दिन विशेष रुप से लोगों के बीच कैंसर की जागरुकता बढ़ाने के लिए निश्चित किया गया था ताकि उन्हें स्वस्थ आहार और नियमित और उचित शारीरिक गतिविधि के बारे में जानकारी दी जा सके। विश्व कैंसर दिवस एकमात्र एक पहल है जिसके तहत पूरी दुनिया को वैश्विक कैंसर की महामारी के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होना है। यह हर साल 4 फरवरी को आयोजित होता है। विश्व कैंसर दिवस का उद्देश्य लोगों में जागरुकता बढ़ना है, जिसके द्वारा प्रत्येक वर्ष लाखों लोगों को रोकथाम योग्य बनाकर मौतों से बचाया जाए। कैंसर की जागरुकता और इसकी रोकथाम के बारे में विशेष संदेश को प्रसारित करने के लिए प्रमुख स्वास्थ्य संगठनों के साथ-साथ गैर सरकारी संगठन शिविर, जागरुकता कार्यक्रम और रैली तथा व्याख्यानों के माध्यम से जनजागरुकता हेतु कार्य करती हैं।

दीपका स्थित इंडस पब्लिक स्कूल में भी विश्व कैंसर दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों को कैंसर जैसी घातक व जानलेवा बीमारी के बारे में बताया गया एवं बचाव हेतु उपाय तथा सावधानियों से भी अवगत कराया गया।विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन शैली एवं नियमित शारीरिक व्यायाम हेतु निर्देशित किया गया। क़क्षा 8 वीं के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक स्लोगन एवं पोस्टर बनाकर लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया गया। पोस्टर एवं स्लोगन के द्वारा संदेश प्रसारित करने में वाजिया, निशा, इप्शिता एवं प्रियांशी यादव सहित अन्य विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा। विभिन्न कक्षा स्तर में कैसर दिवस के उपलक्ष्य में वाद-विवाद एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।


उच्च कक्षा स्तर में ’कैसर की जानकारी एवं बचाव’ विषय पर कार्यशला का भी आयोजन किया गया। विज्ञान शिक्षिका भगवती गवेल, प्रज्ञा शुक्ला, चिंचु जे एवं विज्ञान शिक्षक विरेन्द्र गुप्ता ने कैंसर की बीमारी के लक्षण, जानकारी एवं बचाव विषय पर विस्तृत चर्चा की। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने विद्यार्थियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मष्तिष्क का निवास होता है। यदि हम स्वस्थ हैं तो हम प्रत्येक कार्य को पूरी ऊर्जा और उत्साह से करते हैं और यदि हमें ताउम्र स्वस्थ रहना है तो हमें सदैव अनुशासित जीवन शैली अपनानी होगी। हम कैंसर ही क्यों किसी भी बीमारी को अपनी जिंदगी में दस्तक देने का मौका ही क्यों दे । यह तभी संभव है जब हम अपने खानपान एवं जीवन शैली पर गंभीरता से विचार करें।


विद्यालय के प्राचार्य श्रीमान संजय गुप्ता ने विद्यार्थियों को निर्देषित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मष्तिष्क का निवास होता है। यदि हम स्वस्थ हैं तो हम प्रत्येक कार्य को पूरी ऊर्जा और उत्साह से करते हैं।और यदि हमें ताउम्र स्वस्थ रहना है तो हमें सदैव अनुषासित जीवन शैली अपनानी होगी। हम कैंसर ही क्यों किसी भी बीमारी को अपनी जिंदगी में दस्तक देने का मौका ही क्यों दे ।यह तभी संभव है जब हम अपने खानपान एवं जीवन शैली पर गंभीरता से विचार करें। डॉ. संजय गुप्ता ने आगे कहा कि जिंदगी की कीमत उससे पूछो जो किसी अस्पताल के बिस्तर पर जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। हर एक पल जो भगवान ने हमें प्रदान किया है हम उसे अनुशासित व स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर भरपूर जिएँ।