गौतम अडानी को एक और बड़ा झटका, अमीरों की टॉप-20 लिस्ट से भी हुए बाहर…
February 4, 2023दिल्ली ,04 फरवरी । दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी के लिए साल 2023 काफी मुश्किलों भरा साबित हो रहा है। एक समय ऐसा था जब यह कयास लगाए जा रहे थे कि गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की सूची में पहले स्थान पर पहुंच सकते हैं। वहीं अब हाल यह है कि गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में टॉप 10 तो छोड़िए टॉप 20 में भी कहीं नहीं हैं। अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने गौतम अडानी को तगड़ा झटका दिया है। अडानी ने पिछले साल 44 अरब डॉलर की कमाई की थी, लेकिन पिछले पांच दिनों में वह इससे ज्यादा रकम गंवा चुके हैं।
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक इस साल अडानी अब तक 48.5 अरब डॉलर (करीब 39,61,72,49,25,000 रुपये) की नेटवर्थ गंवा चुके हैं। अडानी ग्रुप के सभी दस शेयरों में बीते दिनों भारी गिरावट भी देखने को मिली थी। इससे अडानी को एक ही दिन में 12.5 अरब डॉलर का फटका लगा था और उनकी नेटवर्थ 72.1 अरब डॉलर रह गई थी। अब जारी लिस्ट में गौतम अडानी टॉप-20 से भी बाहर हो गए है। तीन फरवरी को ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक 61.3 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ गौतम अडानी 21 वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
दुनिया के अमीरों की लिस्ट जारी करने वाली संस्था ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी इस समय 61.3 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया में 21वें स्थान पर है। बीते 24 घंटे में गौतम अडानी के नेटवर्थ में 10.7 बिलियन डॉलर की कमी आई है। पिछले 24 घंटों में अडानी पांच पायदान नीचे पहुंचे है। गुरुवार को अडानी 64.7 अरब डॉलर के साथ अमीरों की टॉप-20 लिस्ट में 16वें स्थान पर थे। लेकिन अब 61.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 21वें स्थान पर आ गए हैं।ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 12वें स्थान पर है। मुकेश अंबानी इस समय दुनिया में सबसे अमीर भारतीय हैं।
मुकेश अंबानी ने एक फरवरी को अडानी को पीछे छोड़ा था। अभी 80.3 बिलियन डॉलर के नेटवर्थ के साथ मुकेश अंबानी 12वें नंबर पर है। जनवरी 2023 के आखिरी सप्ताह में सामने आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट में दावा किया था कि अडानी ग्रुप दशकों से खुल्लम-खुल्ला शेयरों में गड़बड़ी और अकाउंट धोखाधड़ी में शामिल रहा है। रिपोर्ट में कहा गया कि अडानी की कंपनियों पर भारी कर्ज है। अडानी ग्रुप पर मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर आरोप भी लगाए गए थे। जिसके बाद से अडानी के शेयर में सुनामी आई हुई है।
दूसरी ओर अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा है कि यह एफपीओ से पहले उसे बदनाम करने की साजिश है। अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर बीते रविवार को 413 पन्नों में जवाब दिया था। जवाब में कंपनी ने कहा था कि हिंडनबर्ग द्वारा पूछे गए 88 में 68 सवाल फर्जी है। अडानी ग्रुप ने कहा था कि यह भारत के खिलाफ सोची-समझी साजिश है।ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड आरनॉल्ट इस समय दुनिया के नंबर वन अमीर हैं। 193 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ वो दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हैं।
टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर के मालिक एलन मस्क 174 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर, ऐमजॉन के जेफ बेजोस (136 अरब डॉलर) तीसरे, माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स (115 अरब डॉलर) चौथे, दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट (108 अरब डॉलर) पांचवें नंबर पर है। लैरी एलिसन (102 अरब डॉलर) छठे, लैरी पेज (98.4 अरब डॉलर) सातवें, सर्गेई ब्रिन (94.6 अरब डॉलर) आठवें, स्टीव बाल्मर (94.0 अरब डॉलर) नौवें और कार्लोस स्लिम (84.2 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं।