Board Exams में निर्धारित लक्ष्य हेतु प्राचार्यो द्वारा किये जा रहे प्रयास को जांचने डीईओ पहुंचे दूरस्थ स्कूल

Board Exams में निर्धारित लक्ष्य हेतु प्राचार्यो द्वारा किये जा रहे प्रयास को जांचने डीईओ पहुंचे दूरस्थ स्कूल

February 3, 2023 Off By NN Express

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 03 फरवरी I जिले में कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम शत्-प्रतिशत लाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा ने आज विकासखंड गौरेला के दूरस्थ क्षेत्र की शालाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने हायर सेकेण्डरी स्कूल केंवची एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल खोडरी के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं से चर्चा करते हुए परीक्षा की तैयारी हेतु फीडबैक लिया एवं उन्हे परीक्षा उपयोगी टिप्स दिये। जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों की बैठक लेकर अध्ययन-अध्यापन की स्थिति की समीक्षा की। शिक्षकों द्वारा अवगत कराया गया कि कोर्स पूर्ण कराया जा चुका है एवं मण्डल द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण प्रश्नो के ब्लू प्रिंट से इकाईवार निरंतर अभ्यास कराया जा रहा है जिस पर डीईओ ने प्रसन्नता जाहिर की।

उन्होंने विद्यार्थियों को तनावमुक्त होकर नियमित रूप से न्यूनतम छः घण्टे अध्ययन करने तथा आने वाली दिक्कतों का समाधान विषय शिक्षकों से प्राप्त करने हेतु कहा। उन्होंने प्राचार्य एवं विषय शिक्षकों को विद्यालय के रिजल्ट को शत-प्रतिशत लाने हेतु कार्ययोजना बनाकर गम्भीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये। जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक शाला पीपरखूटी का निरीक्षण किया। उन्होंने शाला में दर्ज संख्या 93 बच्चों में से 52 बच्चे उपस्थित मिलने पर प्रधान पाठक को विद्यार्थियो कीे उपस्थिति बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। इस विद्यालय में मध्याह्न भोजन संचालन संतोषप्रद पाया गया। ग्रामीणों द्वारा इस एकल शिक्षकीय विद्यालय हेतु शिक्षक की मांग किये जाने पर डीईओ ने तत्काल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गौरेला को अध्यापन व्यवस्था अंतर्गत शिक्षक उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने मध्यमिक शाला पीपरखूटी में कक्षा 6वीं की छात्रा कुमारी लक्ष्मी टांडिया द्वारा 12 का पहाड़ा सुनाने पर  छात्रा की प्रशंसा की। उन्होंने मध्यमिक शाला केवची में विद्यार्थियों की अधिक दर्ज संख्या होने पर शिक्षक की व्यवस्था करने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रस्ताव प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा परिणामों में उत्तरोत्तर सुधार हेतु प्रशासनिक कसावट लाने के लिए उनके द्वारा स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण निरंतर जारी रहेगा।