जनवरी में GST संग्रह एक लाख पचास हजार करोड़ रुपये से ऊपर पहुंचा

जनवरी में GST संग्रह एक लाख पचास हजार करोड़ रुपये से ऊपर पहुंचा

February 1, 2023 Off By NN Express

नई दिल्ली ,01 फरवरी  इस वर्ष जनवरी महीने में दूसरा सबसे बड़ा कुल वस्‍तु एवं सेवा कर-जीएसटी संग्रह हुआ है जिसने पिछले वर्ष अक्‍तूबर में दूसरे सबसे अधिक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। पिछले महीने में एक लाख 55 हजार करोड़ रूपए से अधिक कुल जीएसटी संग्रह हुआ। ये अब तक का दूसरा सबसे बड़ा संग्रह है। पिछले वर्ष अप्रैल में एक लाख 68 हजार करोड़ रूपए का कुल संग्रह हुआ था।

जनवरी के संग्रह में केंद्रीय जीएसटी की 28 हजार 963 करोड़ रूपए, राज्‍य जीएसटी की 36 हजार 730 करोड़ रूपए, समेकित जीएसटी की 79 हजार 599 करोड़ रूपए की हिस्‍सेदारी रही। वर्ष 2022-23 में तीसरी बार जीएसटी संग्रह एक लाख 50 हजार करोड़ रूपए से अधिक हुआ। इस वर्ष जनवरी तक वर्तमान वित्‍त वर्ष में पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले, राजस्‍व जीएसटी राजस्‍व से 24 प्रतिशत अधिक रहा।