कृषि विज्ञान केंद्र, रायगढ़ के वैज्ञानिक श्री महंत हुए पुरुस्कृत

कृषि विज्ञान केंद्र, रायगढ़ के वैज्ञानिक श्री महंत हुए पुरुस्कृत

January 30, 2023 Off By NN Express

रायगढ़, 30 जनवरी I गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रतिवर्ष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। इस क्रम में 74वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल ने कृषि विज्ञान केंद्र रायगढ़ के मृदा वैज्ञानिक के.डी.महंत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिनके द्वारा जिले के किसानों को जैविक खेती/ प्राकृतिक खेती के प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में जागरूकता, तकनीकी मार्गदर्शन प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा किसान उत्पादक संघों को जैविक चावल उत्पादन के क्षेत्र में वैज्ञानिक प्रबंधन, पैकेजिंग, एफएसएसएआई पंजीयन, उन्नत मार्केटिंग आदि के क्षेत्र में सहयोग एवं उत्कृष्ट योगदान दिया गया।

मृदा विशेषज्ञ श्री महंत द्वारा मृदा स्वास्थ्य एवं प्रबंधन के क्षेत्र में मृदा जागरूकता कार्यक्रम, गुणवत्ता पूर्ण मृदा नमूना एकत्रीकरण, मृदा परिक्षण, प्रदर्शन एवं जिले के किसानों एवं प्रसार कार्यकर्ताओं को समयानुसार मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता प्रबंधन के क्षेत्र में  प्रशिक्षण एवं जानकारी उपलब्ध करने का उत्कृष्ट कार्य किया जाता रहा है। साथ ही श्री महंत का जिला प्रशासन के साथ-साथ कृषि एवं सबंधित विभागों से उत्कृष्ट तालमेल व समन्वय स्थापित कर केंद्र के विकास में विशेष योगदान रहता है। जिस हेतु उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया।