भैंसमुण्डी के एसएसबी कैंप परिसर एजुकेशन हब के रूप में होगा विकसित

भैंसमुण्डी के एसएसबी कैंप परिसर एजुकेशन हब के रूप में होगा विकसित

January 19, 2023 Off By NN Express

कांकेर । भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम भैंसमुण्डी में एसएसबी द्वारा स्थापित किये गये कैम्प जो अब रिक्त किया जा चुका है। उक्त परिसर को एजुकेशन हब के रूप में विकसित किया जायेगा तथा इस परिसर में ग्राम भैंसाकन्हार (क) में संचालित हाईस्कूल को भी शिफ्ट किया जाएगा तथा परिसर को शिक्षा विभाग को हस्तांतरित की जायेगी।

एसएसबी द्वारा रिक्त किये गये इस परिसर में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने भैंसाकन्हार (क) के ग्रामीणों के साथ उक्त स्थल का निरीक्षण किया तथा इसे हाईस्कूल संचालन के लिए उपयुक्त पाया गया। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि इस परिसर को एजुकेशन हब के रूप में विकसित किया जायेगा तथा यहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कराई जायेगी।

निरीक्षण के दौरान गोंडवाना समाज के जिला अध्यक्ष मानक दरपट्टी, ग्राम पंचायत भैंसाकन्हार (क) के सरपंच जयंत्री वट्टी सहित मेहर सिंह वट्टी, तुलसी राम वट्टी, जीवन कांगे, अपर कलेक्टर अंतागढ़ बी.एस. उइके, एसडीएम भानुप्रतापपुर प्रतीक जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह, भानुप्रतापपुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सरोज महिलांगे, तहसीलदार एस.के. उर्वशा तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी सदेसिंह कोमरे भी मौजूद थे।