भुखमरी की समस्या के समाधान के लिए निर्णायक उपाय करेगी संयुक्त राष्ट्र महासभा

भुखमरी की समस्या के समाधान के लिए निर्णायक उपाय करेगी संयुक्त राष्ट्र महासभा

September 21, 2022 Off By NN Express

संयुक्त राष्ट्र । संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा की 77वीं बैठक के अवसर पर विश्‍व में बढती भूखमरी की समस्‍या के समाधान के लिए निर्णायक कार्रवाई करने के बारे में वैश्विक नेताओं ने विचार-विमर्श किया।

75 देशों से दो सौ से अधिक सिविल सोसाएटी संगठनों ने एक खुले पत्र पर हस्‍ताक्षर किए, जिसमें बढती भूखमरी पर रोष व्‍यक्‍त किया गया और इसके तत्‍काल समाधान के उपाय सुझाए गए। इन संगठनों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वर्तमान में 34 करोड पचास लाख से अधिक लोग भीषण भूखमरी का सामना कर रहे हैं। 2019 के मुकाबले यह संख्‍या दोगुनी हो गई है।