पुलिस ने चलाया ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान, 28 गिरफ्तार

पुलिस ने चलाया ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान, 28 गिरफ्तार

September 21, 2022 Off By NN Express

जयपुर, 20 सितंबर । जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने कई थाना इलाके में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ और अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ 27 मामले दर्ज कर 15 महिला सहित 28 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 29 किलो 767 ग्राम, स्मैक 48.56 ग्राम, ब्रिकी की राशि 58870 रुपये, अफीम 24.14 ग्राम, 5006 प्रतिबंधित टेबलेट्स, 588 पव्वे घूमर देशी शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त 02 दुपहिया वाहन बरामद कर जब्त किये गये। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर पुलिस की ओर से शहर में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत सीएसटी ने मुरलीपुरा, विधाधर नगर, जयसिंहपुरा खोर, रामनगरिया, जवाहर नगर, सांगानेर सदर, कानोता, महेश नगर, गलतागेट, मुहाना, शिवदासपुरा, प्रताप नगर, झोटवाडा, बगरू, करधनी, खौ नागोरियान, भट्टाबस्ती, अशोक नगर, ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाकों में कार्रवाई करते हुए अशोक कुमार सैनी रोहित बिडावत, राहुल सांसी, प्रियका सांसी,पारस जैन, दीपक सांसी ,विनोद लखेरा, पार्वती सांसी,गल्लो उर्फ सन्तोष सांसी,सोहनलाल विश्नोई, शाहरूख ,ज्योति ,कौशल चौधरी, रवि ,विमला सांसी ,प्रियंका सांसी ,बडौद देवी ,विमला ,मधु सांसी ,मनीष जाट , दीपक कुमावत ,आरती देवी ,राहुल पोपावत ,संतोष मीणा ,आरती उर्फ धन्नो ,सावित्री देवी ,निरमा सांसी ,लाजवंती सांसी को गिरफ्तार किया गया है।