टीम इंडिया की बेखौफ तस्वीर, 39 दिन में दूसरी बार आई नजर, जिसने देखा दंग रह गया
January 19, 2023हैदराबाद में टीम इंडिया की जीत हुई. और, इस जीत में वो बेखौफ तस्वीर भी नजर आई, जिसने बताया कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है. टीम इंडिया के अंदर ऐसी बेखौफ तस्वीर पूरे 39 दिन बाद देखने को मिली.
हम बात कर रहे हैं शुभमन गिल के जमाए दोहरे शतक की. न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले पहले वनडे में गिल ने 149 गेंदों पर 208 रन बनाए. उनकी इस पारी में 19 चौके और 9 छक्के शामिल रहे.
न्यूजीलैंड को बैड फील कराने वाली शुभमन गिल की ये पारी क्यों बेखौफ है, उसकी 3 वजह जान लीजिए. इसके जरिए वो सबसे कम यानी कि 19 पारियों में वनडे में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. 23 साल 132 दिन की उम्र में दोहरा शतक ठोक वो ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने. इसके अलावा अब वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया.
शुभमन गिल ने दोहरा शतक 18 जनवरी 2023 को लगाया. और ठीक 39 दिन पहले यानी 10 दिसंबर 2022 को ऐसा ही विस्फोटक कमाल इशान किशन ने किया था. उन्होंने तब बांग्लादेश के खिलाफ अपने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक जमाया था और 210 रन बनाए थे.
इशान ने जब दोहरा शतक जमाया तब वो ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने थे. अब गिल ने उनका वो रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बड़े स्कोर और रिकॉर्ड को तोड़ने की ऐसी बेखौफ तस्वीरें भारतीय क्रिकेट के सुनहरे भविष्य के लिए बेहतर संकेत है.