महासंघ ने अमित शाह को छत्तीसगढ़ से रासुपा हटाने लिखा पत्र

महासंघ ने अमित शाह को छत्तीसगढ़ से रासुपा हटाने लिखा पत्र

January 18, 2023 Off By NN Express

रायपुर । महासंघ ने  1जनवरी से 31 मार्च तक छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा लगाये ग़ये  राष्ट्रीय सुरक्षा कानून क़ो  हटवाने के लिये  राज्यपाल के नाम से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और तत्काल कानून रद्द करने क़ी मांग़ क़ी  है।महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले का कहना है कि छत्तीसगढ़  कांग्रेस पार्टी ने अपने जन घोषणापत्र में नियमितीकरण का वादा किया था, लेकिन सरकार वादा पूरा नहीं कर पाई है। ऐसे में जब कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए बैठक करते हैं तो उन्हें जबरन सेंट्रल जेल रायपुर भेज दिया जाता है।8 जनवरी को जब महासंघ ने बैठक बुलाई थी तो प्रदेश अध्यक्ष  रवि गढ़पाले के साथ-साथ प्रदेश उपाध्यक्ष चुम्मन लाल साहू बिजली विभाग, सौरभ मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष स्वच्छ भारत मिशन नगर पालिका निगम एवं रसोईया संघ की प्रदेश अध्यक्ष  नीलू को सेंट्रल जेल रायपुर भेज दिया गया था।

यह वर्ष चुनावी वर्ष है और इस चुनावी वर्ष में कांग्रेस पार्टी कोई नुकसान नहीं उठाना चाहती इसलिए यह सब हथकंडे अपना रही है । फरवरी माह में कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन है और मार्च माह में इस सरकार का अंतिम बजट पेश किया जाएगा। ऐसे में सरकार किसी भी प्रकार का विरोध नहीं चाह रही है।राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते वक्त महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष के साथ महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष  भगवती शर्मा, साजिद अली एवं संजय एडे उपस्थित रहे।