खोरपा की केवरा बाई को किराए के मकान से मिली मुक्ति

खोरपा की केवरा बाई को किराए के मकान से मिली मुक्ति

January 18, 2023 Off By NN Express

रायपुर। रायपुर जिले के अभनपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत खोरपा निवासी स्व. महेश देवांगन कि पत्नि  केवरा देवांगन को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2019-20 में आवास स्वीकृत हुआ। आवास मिलने से पहले महेश देवांगन अपनी पत्नि और 2 बच्चों के साथ किराये के मकान में रहते थे। मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले महेश देवांगन  का  कोरोना काल में स्वर्गवास हो गया। उनकी पत्नि और 2 बच्चों को इस दुःख की घड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना से सहारा मिला।

केवरा बाई ने बताया कि वर्ष 2019-20 में आवास निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ तथा प्रथम किस्त के रूप में 25 हजार रुपए राशि प्राप्त हुई। प्रधानमंत्री आवास योजना के दिशा निर्देशानुसार आवास का निर्माण किया गया। जिसमें किचन पाटा, दरवाजा, खिड़की युक्त गुणवत्तापूर्ण आवास बनाया गया। उन्होंने बताया कि उन्हें द्वितीय किश्त की राशि 40 हजार रुपये एवं छत ढलाई करने एवं पूर्ण कराने के लिए तृतीय किश्त के रूप में 40 हजार रुपये प्रधान मंत्री आवास योजना द्वारा दिया गया तथा अंतिम किश्त 15 हजार रुपये आवास पूर्ण होने पर दिया गया।उन्होंने बताया कि आवास निर्माण कार्य देखते ही देखते कुछ ही समय में पूर्ण हो गया। जिसमें अभिसरण के तहत मिलने वाली योजनाओं जैसे नल जल योजना, राशन कार्ड योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है।उल्लेखनीय है कि शासन से संचालित योजनाओं का लाभ मिलने से हितग्राही स्व. महेश देवांगन की मृत्यु के बाद उनकी पत्नि 2 बच्चों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत् प्राप्त आवास में जीवन यापन कर रहे है।